करण जौहर ने अनन्या पांडे और किल स्टार लक्ष्य ललवानी के साथ अपनी नेक्स्ट फ़िल्म अनाउंस कर दी है । करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बन रही फ़िल्म का टाइटल_ चांद मेरा दिल है जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य ललवानी एक दूसरे के अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाले हैं । इस फ़िल्म को विवेक सोनी डायरेक्ट करने वाले हैं ।
अनन्या पांडे और लक्ष्य ललवानी की चांद मेरा दिल
करण जौहर ने फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हम एक बेहद प्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं। ऐसी प्रेम कहानी होगी, जैसी पहले कभी नहीं रही। प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है ?” इसके अलावा आगे लिखा, “हमारे पास दो चांद हैं। चांद मेरा दिल फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं । फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करें गे। यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।”
इससे पहले जहां लक्ष्य ललवानी धर्मा प्रोडक्शंस की किल में नजर आए थे वहीं अनन्या पांडे ओटीटी फ़िल्म कंट्रोल में नजर आईं थी ।