बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा ड्रग्स केस भले ही अब बंद हो गया हो लेकिन ये मामला इस केस से जुड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े लगातार विवादों से घिर गए हैं । समीर वानखेड़े पर पैसों की आड़ में आर्यन खान को जबरन ड्रग्स केस में फंसाने का आरोप है । समीर वानखेड़े ने ही अपनी टीम के साथ मिलकर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारकर आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ़्तार किया था । और अब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच वो चैट सामने आई है जब आर्यन खान जेल में थे । बता दें कि, आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस से जुड़े भ्रष्टातार मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बोम्बे हाई कोर्ट से शुक्रवार (19 मई) को बड़ी राहत मिली । हाई कोर्ट ने वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी से राहत देते हुए उन्हें जांच में सहयोग करने को कहा है । इसी के साथ वानखेड़े शनिवार (20 मई) को मामले में सीबीआई के दफ्तर बयान दर्ज कराने जाएंगे । समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में उनसे कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी । इसको लेकर सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के अनुरोध को लेकर वानखेड़े ने बंबई हाई कोर्ट पहुंचे हैं ।

आर्यन खान ड्रग्स केस में शाहरुख खान की NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े संग हुई व्हाट्सएप चैट लीक ; शाहरुख ने कहा था- “प्लीज़ मेरे बेटे को पॉलिटिक्स में मत फंसाइए ; प्लीज उसके साथ थोड़ा नरम रहें”  

शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच चैट वायरल हुई

शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच चल रहे विवाद में हर बार नया मोड़ सामने आ रहा है । एनसीबी के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है । इस याचिका पर सुनवाई के दौरान वानखेड़े ने अपने और शाहरुख के बीच आर्यन मामले पर हुई पूरी बातचीत चैट अटैच की है । समीर वानखेड़े ने एक वाट्सअप चैट जारी कर यह दावा किया है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख ने उनसे कई बार बातचीत की थी । इस चैट में शाहरुख समीर वानखेड़े से कहते हैं कि वो पिता की हैसियत से बात कर रहे हैं । उन्होंने समीर वानखेड़े से गुजारिश की कि उनके बेटे आर्यन को जेल में ना रखा जाए । जेल में रखने से वो टूट जाएगा । शाहरुख इस चैट में कानून के तहत पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं । 

समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में एक्टर संग हुई बातचीत को रिवील किया है । उनका दावा है ये मैसेजेस शाहरुख ने उन्हें भेजे थे । व्हाट्सएप चैट में शाहरुख ने लिखा, “मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन खान ऐसा इंसान बनेगा जिसपर आपको और मुझे गर्व होगा । ये घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी । इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं । हमें ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जा सकें । आपने और मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है जिसे आगे की जनरेशन फॉलो करेगी । ये हमारे हाथ में है हम भविष्य के लिए उनमें बदलाव लाएं । आपके सपोर्ट और दयालुता का एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूँ ।

इसके जवाब में वानखेड़े ने लिखा, ‘शुभकामनाएं डियर ।इस पर शाहरुख लिखते हैं, ‘शुक्रिया । आप अच्छे इंसान हैं । मेरी गुजारिश है कि आज उसके लिए रहमदिली रखें । लव एसआरके ।

शाहरुख़ - भगवान आपका भला करे । मुझे आपसे पर्सनली मिलने आना पड़ेगा, ताकि मैं आपसे गले मिल सकूं । प्लीज मुझे बताएं जब आपको सुविधा हो । मेरी मदद करने की कोशिश के लिए शुक्रिया । आपका हमेशा आभारी रहूंगा ।

शाहरुख़ - इंशाअल्लाह । मैं सही में सोचता हूं कि आपने अपनी आधिकारिक क्षमता के हिसाब से पूरी कोशिश की होगी । मैं एक पिता के तौर  भी यही सोचता हूं । लेकिन कभी कभी हमारे बेस्ट एफर्ट भी काफी नहीं होते । धैर्य जरूरी है । शुक्रिया । प्यार शाहरुख खान।

शाहरुख़ - मैं आपसे भीख मांगता हूं कि उसे जेल में मत रहने दीजिए । ये छुट्टियां आएंगी और वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा । उसकी रूह तबाह हो जाएगी । आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारोगे, उसे ऐसी जगह पर नहीं भेजोगे जहां से वो पूरी तरह टूटकर और बिखरकर वापस आए । और उसकी इसमें कोई गलती नहीं है । एक अच्छे इंसान के तौर पर आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, वो भी उन स्वार्थी लोगों के लिए । मैं वादा करता हूं कि मैं उन लोगों के पास जाऊंगा और उनसे भीख मांगूगा कि  कि आपके सामने और कुछ ना कहें । मैं अपनी पावर में जो हो सकता है करूंगा जिससे वो मेरी बात को सुनें और जो भी उन्होंने आपसे कहा है उसे वापस ले लें । मैं वादा करता हूं कि मैं ये सब करूंगा और किसी से रुकने की भीख मांगने में पीछे नहीं रहूंगा । लेकिन प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो । आप भी अपने दिल में जानते हो कि उसके साथ ये बहुत ज्यादा हो गया है । प्लीज प्लीज मैं बतौर पिता आपसे भीख मांग रहा हूं ।”  

प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो। एक पिता होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं। ये एक पिता से पिता की रिक्वेस्ट है। मैं अपने बच्चों से उतना ही प्यार करता हूं, जितना आप अपने बच्चों से करते हैं । समीर, प्लीज मेरा विश्वास मत तोड़ना। वरना मेरा आपसे और सिस्टम से विश्वास उठ जाएगा ।

शाहरुख- प्लीज मेरे से एक बार बात कर लो । मैं आपसे एक पिता होने के नाते बात करूंगा । कानून के दायरे में होते हुए आप मेरी मदद कर सकते हैं। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। परिवार के लोग उसे किसी भी कीमत पर घर लाना चाहते हैं।

समीरशाहरुख, काश मैं आपसे एक दोस्त की तरह बात कर सकता और पूरे मामले को समझा सकता । मैं चाहता हूं कि उस बच्चे (आर्यन) को एक अच्छा माहौल देना, उसके हित के लिए सोचना, लेकिन कुछ बेकार लोग अपने स्वार्थ के चक्कर में काम खराब करने में लगे हैं ।

शाहरुखमैं वादा करता हूं कि आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा । बस मेरे बेटे और मेरी फैमिली पर थोड़ा एहसान करो । हम बेहद साधारण लोग हैं, मैं मानता हूं कि मेरा बेटा थोड़ा अलग मिजाज का है, लेकिन वो एक अपराधी की तरह जेल में रहना तो बिल्कुल डिजर्व नहीं करता है । प्लीज अपना दिल थोड़ा बड़ा करो । आप उन लोगों की बातों में आकर मेरे बेटे का नुकसान मत कीजिए। मैं नहीं चाहता कि आप उसे ऐसी स्थिति में डाल दें कि जहां से उसका निकलना मुश्किल हो जाए। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे आप मेरे बेटे की सुधरने में मदद ना करो । मैं मीडिया के पास नहीं गया । मैंने कोई बयान नहीं दिया । मैंने बस आपकी अच्छाई में भरोसा किया ।

समीरडियर शाहरुख ये सब देख कर मेरा भी दिल दुख रहा है । हमारे साइड से भी कोई खुश नहीं है । आप अपना ध्यान रखिए।

शाहरुख - मैं जानता हूं कि ये ऑफिशियल सही नहीं होगा और शायद पूरी तरह से गलत भी हो । लेकिन एक बार एक पिता की तरह क्या मैं प्लीज आपसे बात कर सकता हूं । लव SRK

बता दें कि आर्यन खान को तीन अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था । हालांकि, आर्यन पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत पेश करने में एनसीबी के नाकाम रहने पर बंबई हाई कोर्ट ने उन्हें तीन हफ्ते बाद जमानत दे दी थी ।