बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले रणवीर सिंह इन दिनों सफ़लता के शिखर पर विराजमान हैं । पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय की सफ़लता से हिट फ़िल्मों की हैट्रिक लगाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों कबीर खान की आगामी फ़िल्म 83 की तैयारी में बिजी हैं । इसी बीच सुनने में आ रहा है कि यशराज फ़िल्म्स ने अपनी आगामी फ़िल्म के लिए रणवीर सिंह को साइन किया है । और इस फ़िल्म में रणवीर के साथ विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर नजर आएंगी । इतनी ही नहीं हमने सुना है कि, रणवीर और मानुषी की इस फ़िल्म को मनीष शर्मा द्दारा निर्देशित किया जाएगा ।

खुलासा : यशराज फ़िल्म्स की अगली फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी मानुषी छिल्लर

यशराज ने रणवीर सिंह के अपोजिट मानुषी छिल्लर को कास्ट किया

इस फ़िल्म से जुड़े सूत्रों से पूछताछ करने पर इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हुई । सूत्र ने बताया कि, “हां, रणवीर और मानुषी छिल्लर को यशराज फ़िल्म्स की आगामी फ़िल्म के लिए कास्ट किया गया है । इस फ़िल्म को मनीष शर्मा द्दारा निर्देशित किया जाएगा । हालांकि रणवीर अभी अपनी अगली फ़िल्मों में बिजी हैं वहीं मानुषी फ़राह खान की फ़िल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी । रणवीर और मानुषी की इस फ़िल्म की शूटिंग में अभी वक्त लगने वाला है ।”

जब इस फ़िल्म के बारें में फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, “फ़िलहाल इस फ़िल्म के बारें में कुछ भी बताना बहुत जल्दी होगा । लेकिन क्योंकि इस फ़िल्म से यशराज और मनीष शर्मा का नाम जुड़ा है इसलिए इतना तो तय है कि यह फ़िल्म लार्जर देन लाइफ़ होगी ।”

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह ने अपनी फ़िल्म '83 के लिए कपिल देव की छत्रछाया में शुरू की ट्रेनिंग !

बहरहाल रणवीर और मानुषी छिल्लर को एक् साथ पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा । लेकिन इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा ।