अब तक तो ये कन्फर्म हो चुका है कि, प्रियंका चोपड़ा जोनस को फ़िल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने अपनी जंगल एडवेंचर ड्रामा फ़िल्म ऑफर की थी । इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस को महेश बाबू के साथ ही अहम रोल निभाना है । और अब इसमें अपडेट ये है कि, जहाँ पहले प्रियंका चोपड़ा जोनस इस रोल को नहीं करना चाह रही थी क्योंकि उनके मुताबिक़ यह बहुत छोटा था, ईसाईए अब राजमौली ने उनके रोल को उनके अनुसार बढ़ा दिया है ।
प्रियंका चोपड़ा जोनस के लिए बढ़ाया रोल
बताया जा रहा है कि, एस.एस. राजामौली ने प्रियंका की ग्लोबल आइकन इमज़े को ध्यान में रखकर फिर से उनका रोल लिखा है ताकि उनकी मौजूदगी जस्टिफाई हो सके । बता दें कि शुरुआत में प्रियंका इस भूमिका को निभाने के लिए राजी नहीं थीं, जबकि उन्हें इसके लिए बहुत बड़ी रकम की पेशकश की गई थी। (उन्हें इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं)।
हैदराबाद से इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “शुरू में उन्हें जो भूमिका ऑफर की गई थी, वह राजामौली की आरआरआर में आलिया भट्ट की भूमिका से बड़ी नहीं थी । प्रियंका चोपड़ा राजामौली की नई फिल्म करने के लिए केवल इस शर्त पर सहमत हुईं कि उनकी (प्रियंका की) मौजूदगी को सही ठहराने के लिए महिला नायक की भूमिका को बढ़ाया जाए ।”
प्रियंका चोपड़ा का यह एकमात्र भारतीय प्रोजेक्ट नहीं है जिसमें वह नज़र आने वाली हैं । इसके अलावा संजय लीला भंसाली, जिनके साथ उन्होंने बाजीराव मस्तानी की थी, ने भी प्रियंका को एक प्रोजेक्ट ऑफर किया है, जिसके लिए वह हां कह सकती हैं ।