कबीर खान द्दारा निर्देशित फ़िल्म 83 अपनी रिलीज से महज एक दिन दूर है । ऐसे में फ़िल्म के लिए लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है । भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती रणवीर सिंह स्टारर 83, फ़ाइनली 24 दिसंबर 2021 को थिएटर में बड़े पैमाने पर 2डी के साथ 3डी में भी रिलीज हो रही है । सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले बॉलीवुड हंगामा को फ़िल्म के बारें में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है जो यकीनन फ़िल्म के लिए उत्साह बढ़ा देगी ।
रणवीर सिंह स्टारर 83 में कपिल देव भी
कमोबेश कपिल देव की जिंदगी पर बेस्ड रणवीर सिंह स्टारर 83 में कपिल देव भी स्पेशल कैमियो करते हुए नजर आएंगे । इस बारें में एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए विश्वस्त सूत्र ने हमें बताया, “हां, 83 में कपिल देव भी छोटे से रोल में नजर आएंगे । हालांकि कपिल देव का कैमियो काफ़ी छोटा है लेकिन उनकी मौजूदगी फ़िल्म को एल अलग लेवल पर पहुंचा रही है । भारत बनाम जिम्बाब्वे के प्रतिष्ठित मैच के दौरान जहां कपिल देव ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, रणवीर कपिल देव के रूप में छक्का लगाते हैं, और उस दौरान रियल लाइफ़ कपिल कपिल भीड़ में खड़े होते हैं और बाउंड्री लाइन के बाहर कैच लेते हैं ।”
वैसे कपिल अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं है जो 83 में कैमियो कर रहे हैं, बल्कि मोहिंदर अमरनाथ भी फिल्म में अभिनय करते नजर आ रहे हैं ।
सबसे बड़ी स्पोर्ट्स ड्रामा कही जाने वाली 83 का बजट तकरीबन 125 करोड़ रु बताया जा रहा है । इस फ़िल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे । दीपिका पादुकोण इस फ़िल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी ।
83 फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है । यह फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में क्रिसमस के दौरान 24 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी ।