पौराणिक ग्रंथ रामायण पर फ़िल्म बना रहे निर्देशक नितेश तिवारी की यह फ़िल्म शुरूआत से ही लोगों के उत्साह को बढ़ा रही है । और ये उत्साह तब और ज्यादा डबल हो गया जब सुनने में आया की नितेश तिवारी की रामायण बेस्ड फ़िल्म में ॠतिक रोशन और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं । जी हां, नितेश तिवारी की इस फ़िल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में वहीं ॠतिक रोशन रावण के किरदार में नजर आएंगे । और अब बॉलिवुड हंगामा को इस फ़िल्म को लेकर एक और लेटेस्ट अपडेट मिला है जो फ़ैंस के एक्साइटमेंट को एक लेवल ऊपर ले जाएगा ।
ॠतिक रोशन और रणबीर कपूर
हमारे विश्वस्त सूत्र ने हमें बताया कि, रामायण की शूटिंग साल 2023 के मध्य तक शुरू हो जाएगी । इस फ़िल्म का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट इस दिवाली पर हो जाएगा जिसमें मेकर्स फ़िल्म के नाम से लेकर शूट शेड्यूल और स्टार कास्ट तक का अनाउंसमेंट करेंगे । इस बारें में सूत्र ने डिटेल में हमें बताया कि, “रामायण अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फ़िल्मों में से एक होने वाली है और ॠतिक व रणबीर की एंट्री ने फ़िल्म को और ज्यादा बड़ा बना दिया है । रणबीर और ॠतिक ने फ़िल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी सहमति व्यक्त कर दी है । इतना ही नहीं दोनों कलाकारों ने अगले साल के मध्य से रामायण के लिए अपनी डेट्स भी रिजर्व कर दी है ।”
इस फ़िल्म को बडे बजट पर बनाया जा रहा है और इसका फ़ाइनल बजट भी जल्द ही हम आप तक जरूर लाएंगे । हालांकि सीता की कास्टिंग के लिए मेकर्स की तलाश अभी तक जारी है । इस बारें में सूत्र ने आगे बताया कि, “पेपरवर्क भी अभी होना बाकी है और ये सब तभी फ़ाइनल होगा जब नितेश तिवारी रामायण का नेरेशन दे देंगे । इस फ़िल्म में रामायण की जड़ों से जुड़ी सच्ची कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए बड़े पैमाने पर वीएफ़एक्स का इस्तेमाल किया जाएगा ।”
यदि सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो, इस फ़िल्म की शूटिंग जून 2023 में शुरू हो जाएगी । ॠतिक जहां अभी अपनी अपकमिंग फ़िल्म विक्रम वेधा की रिलीज की तैयारी में बिजी हैं वहीं रणबीर शमशेरा के प्रमोशन में बिजी है । इसके बाद ॠतिक पहले फ़ाइटर को कंप्लीट करेंगे और रणबीर अपनी फ़िल्म एनिमल को कंप्लीट करेंगे । उसके बाद ही दोनों अभिनेता रामायण की शूटिंग शुरू कर पाएंगे ।