पौराणिक विषय पर फ़िल्म बनाना इस देश में एक बेहतर विकल्प है । जहां नितेश तिवारी (जिसने दंगल, छिछोरे फ़िल्में बनाई) द्दारा निर्देशित फ़िल्म रामायण को 3 भागों की फीचर फिल्म में बनाया जा रहा है, वहीं महाभारत पर बनाई जा रही फ़िल्म में दीपिका पादुकोण द्रौपदी के दमदार किरदार को अलग तरह से निभाती हुई दिखाई देंगी । इस फ़िल्म में महाभारत की कहानी को द्रौपदी के नज़रिए से जनता के सामने रखा जाएगा । दिलचस्प बात ये है कि, रामायण और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म, दोनों को ही मधु मंटेना द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा ।

SCOOP: दीपिका पादुकोण की द्रौपदी में भगवान कृष्ण बन सकते हैं ॠतिक रोशन ?

दीपिका पादुकोण की फ़िल्म का अहम हिस्सा बनेंगे ॠतिक रोशन

और अब हमने सुना है कि दीपिका की द्रौपदी में ॠतिक रोशन भगवान कृष्ण का रोल अदा कर सकते हैं । इससे जुड़े सूत्र ने खुलासा किया है कि, "क्योंकि फ़िल्म के निर्माता मधु मंटेना ॠतिक के बहुत अच्छे दोस्त हैं इसलिए उन्होंने इस रोल के लिए अभिनेता से बात की है । भगवान कृष्ण की भूमिका निभाना किसी भी अभिनेता के लिए एक स्वागत योग्य चुनौती है । ऋतिक के किरदार के लिए लॉजिस्टिक्स पर काम किया जा रहा है ।”

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण अब बनेंगी महाभारत की 'द्रौपदी', महाभारत की कहानी को द्रौपदी के नज़रिए से करेंग़ी पेश

और सबसे दिलचस्प बात ये है कि, ॠतिक और दीपिका इससे पहले कभी भी किसी भी फ़िल्म में साथ नजर नहीं आए है ।