पिछले दिनों खबर आई थी अनीज़ बज़्मी ने अजय देवगन के साथ अपनी आगामी फ़िल्म साढ़े साती के लिए सहयोग किया है और इस फ़िल्म में अनिल कपूर को साइन किया गया है । लेकिन इसके बाद इस फ़िल्म से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई । और अब इस फ़िल्म से जुड़ी लेटेस्ट खबर ये आ रही है कि इसमें दोस्ताना जोड़ी यानी जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन को साइन किया गया है । इसी के साथ इस फ़िल्म को अब एक नया नाम मिल गया है और वो नाम है, पागलपंती । जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन अभिनीत अनीस बज़्मी की इस फ़िल्म को कुमार मंगत द्दारा को-प्रोड्यूस किया जाएगा ।

खुलासा : दोस्ताना जोड़ी जॉन अब्राहम-अभिषेक बच्चन अब करेंगे पागलपंती

अनीस बज़्मी की फ़िल्म में नजर आएंगे जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन

पागलपंती, इस साल के अंत में शुरू होगी । साल 2008 के बाद एक बार फ़िर दोस्ताना की जोड़ी जॉन और अभिषेक इस फ़िल्म के साथ एक बार फ़िर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे ।

शुरूआती खबरों के मुताबिक, पागलपंती, जिसका नाम पहले साढ़े साती था, हिंदू धारणा के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसके अंतर्गत शनि उर्फ शनि ग्रह के प्रभाव के कारण साढ़े सात सालों तक बुरी किस्मत के प्रभाव को दर्शाया जाएगा । फ़िल्म की लीडिंग लेडी के बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।

जॉन के लिए यह साल काफ़ी सफ़ल साबित हो रहा है । उनकी पिछली फ़िल्में परमाणु- द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और सत्यमेव जयते ने बॉक्सऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन किया । इन दिनों जॉन रॉबी ग्रेवाल की आगामी फ़िल्म रोमियो अकबर वॉल्टर की शूटिंग कर रहे हैं । इसके बाद जल्द ही वह बटला हाउस की शूटिंग भी शुरू करेंगे ।

यह भी पढ़ें : मारधाड़ के बाद जॉन अब्राहिम अब परिणीति चोपड़ा के साथ करेंगे रोमांटिक कॉमेडी ?

अभिषेक जल्द ही अनुराग कश्यप की आगामी फ़िल्म मनमर्ज़ियां में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में उनके साथ विकी कौशल और तापसी पन्नू अहम भूमिका में दिखाई देंगी । यह फ़िल्म 14 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।