बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पिछली कुछ फ़िल्में भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं हो लेकिन उनकी फ़िल्मों का उनके फ़ैंस को काफ़ी बेसब्री से इंतजार रहता है । अक्षय कुमार जल्द ही रियल लाइफ़ पर बेस्ड फ़िल्म कैप्सूल गिल में रियल लाइफ़ हीरो की जिंदगी पर्दे पर उतारते हुए नजर आएंगे । फ़िल्म में अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की रियल लाइफ स्टोरी को स्क्रीन्स पर दर्शाएंगे । जसवंत सिंह गिल ने बहुत मुश्किल परिस्थितियों में 1989 में कोयला खदान में फंसे माइनर्स को बचाया था । यह भारत का पहला कोल माइन रेस्क्यू है । और अब इस फ़िल्म को लेकर बॉलीवुड हंग़ामा ने सुना है कि, इस फ़िल्म का नाम कैप्सूल गिल फ़िल्म का फ़ाइनल नाम नहीं है ।

SCOOP: अक्षय कुमार की रियल लाइफ़ स्टोरी पर बेस्ड फ़िल्म कैप्सूल गिल का नाम बदलकर हुआ-द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू ; मेकर्स ने इसलिए बदला नाम

अक्षय कुमार की कैप्सूल गिल का नाम बदला

इस बारें में एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “फिल्म का नाम अब द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू रखा गया है । मेकर्स को लगता है कि यह फिल्म के प्लॉट के साथ न्याय करता है । साथ ही उनका मानना है कि इस टाइटल में दम है । यह एक अविश्वसनीय वास्तविक बचाव मिशन पर आधारित है और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू से बेहतर शीर्षक क्या हो सकता है ।”

द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है । ट्रेड सूत्रों का कहना है कि सेल्फी के बाद यह अक्षय की अगली रिलीज हो सकती है, हालांकि सोरारई पोटरू रीमेक 1 सितंबर के लिए निर्धारित है । अब यह देखना बाकी है कि कौन सी फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होती है ।

द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू पूर्व अतिरिक्त मुख्य खनन अभियंता स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे 65 लोगों की जान बचाई थी । फिल्म की शूटिंग पिछले साल यॉर्कशायर में हुई थी । अक्षय इस फिल्म में पगड़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं जिसका फ़र्स्ट लुक आने के बाद लोगों का फ़िल्म देखने की प्रत्याशा और ज्यादा बढ़ गई है ।

अक्षय कुमार के अलावा, द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में परिणीति चोपड़ा भी हैं और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। अक्षयऔर टीनू दोनों ने इससे पहले 2016 के कोर्टरूम ड्रामा रुस्तम (2016) में काम किया था ।