ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा फ़्लॉप होने के बाद आमिर खान ने कुछ दिनों के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है । लेकिन बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान फ़िल्मों में नजर आएंगे । आमिर एक स्पेनिश फ़िल्म Campeones के हिंदी रीमेक जिसका फ़िलहाल नाम चैंपियंस रखा गया है, में की बतौर प्रोड्यूसर नजर आएंगे । और अब हमने सुना है कि आमिर ने चैंपियंस के लिए अपने जिगरी दोस्त सलमान खान को अप्रोच किया है ।

SCOOP-Aamir-Khan-and-Salman-Khan-in-talks-for-Campeones-Adaptation-tentatively-titled-as-Champions-1

आमिर खान और सलमान आएंगे साथ

“दरअसल, आमिर चाहते हैं कि सलमान चैंपियंस को करे ।” आमिर के करीबी दोस्त ने बॉलीवुड हंगामा को बताया । वहीं हमने भी सुना है कि सलमान भी इस फ़िल्म को करने के लिए बहुत उत्सहित हैं । लेकिन इसके अलावा सलमान अन्य ऑफ़र्स पर भी फ़ोकस कर रहे हैं । “सलमान को फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद आई है और वह करियर में पहली बार कोच का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हैं । उम्मीद की जा रही है कि वह अगले 15 दिनों में सलमान इस फ़िल्म को साइन कर लेंगे । और इस साल गर्मियों से आमिर की इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे ।” सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया ।

चैंपियंस असल में एक स्पेनिश फ़िल्म का हिंदी रीमेक है । और यदि सब कुछ ठीक रहा तो सलमान इस फ़िल्म में एक ऐसे कोच के रूप में नजर आएंगे जिसकी विकलांगों की टीम है ।

सलमान और आमिर ने इससे पहले साल 1994 में आई फ़िल्म अंदाज अपना अपना में एक साथ काम किया था । और अब इतने सालों बाद चैंपियंस दोनों की साथ में फ़िल्म होगी । इस फ़िल्म को सलमान खान प्रोडक्शंस और आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट करेंगे ।