संजय दत्त की कमबैक फ़िल्म भूमि, जो एक पिता की अपनी बेटी के बलात्कारी के खिलाफ बदला लेने की एक कहानी को दर्शाती है, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के पास मंजूरी लेने के लिए पहुंची जहां उसे एक बलात्कार सीन के साथ 13 कटौती का आदेश देकर 'यूए' सर्टिफ़िकेट दिया गया ।

फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार बलात्कार के सीन को कट करने के आदेश को सुन अचंभे पड़ गए क्योंकि वह तो फ़िल्म का मूल बिंदु है । जानकार सूत्रों के मुताबिक, "निर्माताओं ने तर्क दिया कि बलात्कार फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । उन्होनें हाल ही में आई श्रीदेवी की फ़िल्म मॉम का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उस फ़िल्म में भी तो बलात्कार का सीन महत्वपूर्ण था । लेकिन इस तर्क-वितर्क का कोई हल नहीं निकला और कहा गया कि बलात्कार का सीन नहीं दिखाया जाएगा । असल में निर्माता बोनी कपूर ने यौन हिंसा के सभी ग्राफिक प्रस्तावों को हटा दिया था जिससे इसे पारिवारिक दर्शकों के लिए बनाया जा सके ।”

भूमि की टीम बेमन से कटौती और 'यूए' सर्टिफ़िकेट के साथ वापस लौटी ।