बॉलीवुड में स्टार किड का लॉंच होना कोई नई बात नहीं है । इस लिस्ट में अब सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी शामिल हो गई हैं । सलमान खान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री लोकप्रिय वेब सीरिज़ जामताड़ा निर्देशक सोमेंद्र पाधी की अगली फ़िल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी ।
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को मिली फ़िल्म
नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने अलीजेह को अपनी आगामी फिल्म के लिए परफ़ेट माना । अलीजेह ने अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है । मेकर्स इसे इस फ़िल्म को 2023 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं ।
कहा जा रहा है कि, सौमेंद्र पाधी निर्देशित इस फ़िल्म की कहानी यूथ सेंट्रिक होने वाली है और ये बहुत सारे न्यूकमर्स वाली फिल्म होगी । अलीजेह की डेब्यू फिल्म को उनके पिता अतुल अग्निहोत्री द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा ।
अलीजेह ने साल 2008 में आई फिल्म हैलो से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वो फिल्मों में बतौर एक्टिंग एंट्री करने वाली हैं ।
जामताड़ा 1 और 2 डायरेक्ट कर चुके निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने फिल्म बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है ।