बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कुछ दिन पहले जान से मारने का धमकी भरा ईमेल आया था जिसके बाद उनकी और उनके घर कि सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था । लेकिन सलमान को मिलने वाली धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । हाल ही में सलमान को एक और धमकी भरा ईमेल आया जिसमें कहा गया कि, ‘तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा’ ये धमकी सलमान को एक-दो दिन पहले ही मिली है । लेकिन राहत की बात ये है कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ़्तार
मुंबई पुलिस ने जोधपुर से 21 साल के धाकड राम विश्नोई को गिरफ्तार किया है । ये गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की । इस आरोपी ने इससे पहले दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार को भी धमकी दी थी, जिसकी जांच पंजाब पुलिस कर रही है । पंजाब पुलिस भी जोधपुर पहुंची थी । मुंबई पुलिस की जांच के बाद इसे पंजाब पुलिस को सौंपा जा सकता है ।
कहा जा रहा है कि, आरोपी को पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है । 12 सितंबर 2022 को थाना सरदारपुरा पुलिस की टीम ने अवैध हथियार सहित धाकड़ राम को गिरफ्तार किया था । अब मुंबई पुलिस आरोपी से सलमान को जान से मारने की धमकी मामले में गहराई से पूछताछ करेगी । साथ ही लॉरेंस विश्नोई गैंग और उनके अन्य कॉन्टेक्ट्स का पता लगाया जाएगा । आरोपी को मुंबई कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी ।
बता दें कि इससे पहले काला हिरण मामले में कुछ दिन पहले पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई से मिली धमकी और अब कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ की तरफ से सलमान को धमकी भरा ईमेल आया जिसके बाद से सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई । 18 मार्च को धमकी भरा ईमेल आने के बाद मामले की गंभीरता और सलमान की सुरक्षा को देखते हुए बांद्रा पुलिस ने IPC की धारा 506(2), 120 (B), 34 के तहत गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई, गोल्डी बराड़ के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है । धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है । जहां सलमान के परिवार से लेकर दोस्त और फ़ैंस तक एक्टर के लिए डरे हुए हैं और टेंशन में हैं, वहीं सलमान को इन धमकियों का कोई डर नहीं है ।
दरअसल लॉरेंस विश्नोई काले हिरण के शिकार मामले में सलमान से नाराज है, पिछले दिनों उसने एबीपी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे माफ़ी मांग लें वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें । लॉरेंस बिश्नोई ने इस इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी । लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि ‘सलमान को काले हिरण की हत्या को लेकर माफी मांगनी होगी । वो बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें । अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा । मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है । सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा ।’