फ़ैंस से किया अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए सलमान खान अपनी बहुप्रतिक्षित फ़िल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को इसी साल 13 मई के दिन ईद पर रिलीज कर रहे हैं । कोरोना महामारी की दूसरी खतरनाक लहर को देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद सलमान और मेकर्स अपना फ़ैसला बदल देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ । लेकिन हां इतना जरूर है कि राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज का फ़ॉर्मेट थोड़ा अलग होगा । सलमान खान की राधे न केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी बल्कि अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर भी साथ में रिलीज होगी । 13 मई, 2021 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही राधे ज़ी5 की ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ZEEPlex पर भी रिलीज होगी जिसके लिए आपको महज 249 रु खर्च करने होंगे ।

13 मई को रिलीज होने वाली सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई थिएटर के अलावा घर बैठकर भी महज 249 रु में देख सकते हैं

13 मई को रिलीज होगी सलमान खान की राधे

प्रभु देवा द्दारा निर्देशित राधे न केवल थिएटर में बल्कि उसी दिन अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर भी रिलीज होगी । सलमान और ज़ी ने ‘पे-पर-व्यू’ फ़ॉर्मेट के साथ राधे की रिलीज के लिए टाटा स्काई, एयरटेल, डिश टीवी और अन्य सभी सेवा प्रदाताओं के साथ भागीदारी की है । इन सैटेलाइट पार्टनर्स के ग्राहक राधे को पूर्व निर्धारित चैनल पर 249 रुपये का भुगतान करके देख सकते हैं । यह एक समग्र रिलीज योजना है जिसमें थिएटर, ओटीटी के साथ टीवी के दर्शकों को राधे देखने का मौका मिलेगा । यूएई, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बड़े पैमाने पर थीएट्रिकल रिलीज के साथ, राधे डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से 50 से अधिक देशों में रिलीज होगी ।

जी प्लेक्स ने राधे देखने के लिए 249 रु की कीमत रखी है जिसका भुगतान करके आप घर बैठकर आराम से फ़िल्म का मजा ले सकते है । राधे देखने के लिए जल्द ही बुकिंग भी शुरू भी खुल जाएगी ।

राधे में सलमान के साथ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं । फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है । यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी ।