पिछले दिनों कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच की अनबन की खबरों ने खूब जोर पकड़ा । करण जौहर की दोस्ताना 2 की 20 दिन की शूटिंग करने के बाद कार्तिक ने अचानक फ़िल्म को छोड़ दिया । जिसके बाद धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से ऑफ़िशियल बयान जारी कर कहा गया था कि कार्तिक अब दोस्ताना 2 का हिस्सा नहीं है । इतना ही नहीं करण ने भविष्य में फ़िर कभी कार्तिक के साथ काम न करने का फ़ैसला भी किया । हालांकि इसके पीछे की असली वजह क्या था इस बारें में कुछ भी पुख्ता नहीं है लेकिन अलग-अलग तरह के कयास लगाए गए । कुछ करण के इस फ़ैसले का पूरा समर्थन किया वहीं कुछ ने इसकी आलोचना की ।

SCOOP: कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच आई दूरी की असली वजह अब आई सामने, दोनों के अपने-अपने पक्ष ने क्लीयर किया पूरा माजरा

कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच आई दूरी

कहा जाने लगा कि करण जौहर कार्तिक के अनप्रोफ़ेशनल रवैये से तंग आ गए थे इसलिए उन्हें ये फ़ैसला लेना पड़ा । साथ ही कार्तिक का जाह्नवी के साथ ब्रेक-अप भी इसकी एक वजह बताई गई । इसलिए अब बॉलीवुड हंगामा ने इस पूरे मामले की असली वजह का पता लगाने की कोशिश की जो ये साफ़ करेगा कि आखिर करण और कार्तिक के बीच ऐसा क्या हुआ जो ये फ़ैसला लेना पड़ा ।

“असल में कार्तिक 2019 में दोस्ताना 2 के लिए साइन हुए महज 2-3 करोड़ रु में और अब उनकी मार्केट वैल्यू बढ़कर 10 करोड़ रु हो गई है । शुरूआत में जहां कार्तिक ने करण से अपनी एक्टिंग फ़ीस बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि पिछले दो सालों में उनकी मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई थी । वहीं करण का मानना था कि इस तरह बीच में कार्तिक की अपनी फ़ीस बढ़ाने की मांग सही नहीं है । हालांकि करण ने इसकी भरपाई के लिए कार्तिक अपनी दूसरी फ़िल्म मिस्टर लेले को ऑफ़र किया ।

एक्टिंग फ़ीस बनी एक वजह

कार्तिक को भी ये ऑफ़र पसंद आया । लेकिन कार्तिक को हैरानी तब हुई जब करण ने अचानक कार्तिक की बिना जानकारी के उन्हें मिस्टर लेले से हटा दिया और इसके बदले विकी कौशल को साइन कर लिया । कार्तिक धर्मा प्रोडक्शंस की इस बात से भी काफ़ी परेशान हुए कि करण ने शशांक खेतान की यौद्धा को शाहिद कपूर को दे दी । हालांकि शाहिद ने जल्द ही ये फ़िल्म छोड़ भी दी लेकिन फ़िर भी धर्मा ने कार्तिक को कभी ये रोल ऑफ़र नहीं किया ।” बॉलीवुड से जुड़े अंदरुनी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया ।

इसके बाद करण ने कार्तिक को एक अओर फ़िल्म ऑफ़र की जो कि क्रिकेट बेस्ड थी जिसे शरण शर्मा डायरेक्ट करने वाले है । फिल्म से बाहर होने से बचने के लिए इस बार कार्तिक ने करण से क्लीयर कह दिया कि वह उनके साथ इसके लिए एक कॉंट्रेक्ट साइन करें ।

धमाका को दी तरजीह

इस बारें में डिटेल में जानकारी देते हुए अंदरूनी सूत्र ने बताया, “इस बीच कार्तिक का कोरोना महामारी देकर दोस्ताना 2 की शूटिंग नहीं करने वाले कारण सामने आने लगे । करण ने भी कार्तिक को इस बारें में फ़ोर्स नहीं किया क्योंकि वह मौजूदा परिस्थिती को भलीभांति समझ रहे थे । लेकिन फ़िर कार्तिक ने धमाका की शूटिंग को इस दौरान शुरू करके खत्म कर दिया और ये बात करण को अपसेट कर गई । इसको लेकर करण और कार्तिक ने एक दूसरे से मुलाकात भी की थी और करण ने अभिनेता के सामने अपनी नाराजगी भी जताई थी ।”

करण ने अपना वादा पूरा नहीं किया

कार्तिक अपनी बात पर अडिग थे कि वह दोस्ताना 2 की शूटिंग तब तक नहीं करेंगे जब तक की उनसे शरण शर्मा की फ़िल्म का कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं करवाया जाता । कार्तिक ने फ़ाइनली करण से कहा कि, “मैं दोस्ताना 2 की शूटिंग तभी शुरू करुंगा जब शरण शर्मा की फ़िल्म का कॉन्ट्रेक्ट साइन होगा । करण को लगा कि कार्तिक को उन पर विश्वास नहीं है । वहीं करण कोई कॉन्ट्रेक्ट इसलिए साइन नहीं करवा रहे थे क्योंकि उनके पास तब इस फ़िल्म को लेकर कोई स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट लॉक नहीं हुई थी ।” सूत्र ने जानकारी दी ।

इसके बाद करण ने जाह्नवी कपूर और विक्की के साथ अप्रैल में मिस्टर लेले की शूटिंग को शुरू करने का फ़ैसला किया । जब कार्तिक को ये बात पता चली तो वह इससे खासा नाराज हुए । कार्तिक ने प्रोडक्शन हाउस को जानकारी दी कि इस साल अप्रैल के बाद उनके पास दोस्ताना 2 के लिए डेट्स उपलब्ध होंगी । करण को समझ आ गया कि कार्तिक के मन में क्या चल रहा है । बहरहाल, हमने तो यह भी सुना है कि कार्तिक और करण के बीच बोलचाल भी बंद है ।”

अनप्रोफ़ेशनल रवैया पसंद नहीं आया

सूत्र ने आखिर में बताया कि, “करण को कार्तिक का ये अनप्रोफ़ेशनल रवैया पसंद नहीं आया जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गई । वहीं कार्तिक को लगा कि उन्हें बहुत कम पैसा दिया जा रहा था जबकि उनकी एक्टिंग फ़ीस काफ़ी बढ़ चुकी है । वहीं कार्तिक को ये भी लगा कि करण ने अपनी दूसरी फ़ि्ल्म के लिए कार्तिक से किया वादा भी नहीं पूरा किया । इसके अलावा कार्तिक के जाह्नवी के साथ रिश्ते में भी खटास आ गई थी ।”

कार्तिक के बाहर होने के बाद अब दोस्ताना 2 जाह्नवी, लक्ष्य और किसी अन्य अभिनेता के साथ बनाई जाएगी, जिसकी तलाश जारी है ।