अजय देवगन की अगली फिल्म सिंघम अगेन अपनी कल्ट फ़्रेंचाइज़ी के कारण तो मस्ट वॉच बन ही गई है, लेकिन इसी के साथ इस बार इसमें एक साथ कई बड़े कलाकारों को एक साथ देखने का मौक़ा भी मिलेगा । सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मों सिम्बा और सूर्यवंशी का क्रॉस ओवर तो देखने को मिलेगा ही साथ बॉलीवुड के सबसे चर्चित कॉप ‘चुलबुल पांडे’ उर्फ़ सलमान खान को भी देख पाएँगे । रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान सिंघम अगेन में कैमियो करने वाले हैं । रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान दबंग फ्रैंचाइजी के अपने सुपरहिट कॉप अवतार, चुलबुल पांडे के रोल में नजर आएंगे ।
सिंघम अगेन में सलमान खान का दबंग कैमियो
जूम की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंघम अगेन में सलमान खान दबंग किरदार में नज़र आने वाले हैं । हालांकि सलमान खान इस कैमियो को लेकर स्योर नहीं थे, लेकिन रोहित शेट्टी ने उन्हें इसके लिए राजी किया । इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि खान ने न केवल बिना किसी सवाल के इस किरदार को निभाने का फैसला किया, बल्कि उन्होंने इस भूमिका की शूटिंग भी कर ली है। कहा जा रहा है कि उनकी भूमिका उनके प्रसिद्ध चुलबुल पांडे के किरदार से प्रेरित होगी और इस खबर ने निश्चित रूप से प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है क्योंकि सिंघम - दबंग क्रॉसओवर निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसे वे बड़े पर्दे पर देखना चाहेंगे ।
सिंघम अगेन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा और भी कई बेहतरीन कलाकार एक साथ नज़र आएंगे। अजय देवगन सिंघम उर्फ पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं करीना कपूर खान उनकी पत्नी अवनी बाजीराव सिंघम की भूमिका में नज़र आएंगी । इस फिल्म में अर्जुन कपूर भी खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि जैकी श्रॉफ एक ख़ास रोल में नज़र आएंगे । दिलचस्प बात यह है कि इस नई सिंघम फ्रैंचाइज़ फिल्म में जैकी के बेटे और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी एक कैमियो करते हुए नज़र आएंगे, क्योंकि इस फिल्म में दर्शकों को एसीपी सत्या से मिलवाया जाएगा । इसके अलावा, इसमें लेडी सिंघम की एक छोटी सी भूमिका भी होगी, जिसका किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी - जो आईपीएस अधिकारी शक्ति शेट्टी की भूमिका निभा रही हैं।
पोस्टपोन की अफवाहों के बीच मेकर्स ने ये क्लीयर कर दिया है कि रोहित शेट्टी कॉपवर्स की एक्शन-ड्रामा सिंघम अगेन दिवाली के त्यौहारी सीजन में ही रिलीज़ होगी । दीवाली रिलीज के साथ ही सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन स्टारर भूल भुलैया 3 के साथ मुक़ाबला करना होगा ।