सलमान खान की जान को ख़तरा लगातार बना हुआ है । और इस बार तो सलमान खान के परिवार डराने की कोशिश की गई है । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान किसी अनजान महिला ने बुर्के में आकर धमकी दी है । 18 सितंबर की सुबह पहले तो सलीम खान को एक बुर्काधारी महिला ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी, और फिर उसी दिन आधी रात को एक युवक ने सलमान की सुरक्षा में सेंध लगा दी । पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
सलमान खान के पिता को मिली धमकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के पिता सलीम खान रोजाना की तरह 18 सितंबर की सुबह 8.45 बजे बैंडस्टैंड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे । जब वो बेंच पर बैठे हुए थे उसी समय गैलेक्सी की तरफ से बैंडस्टैंड की तरफ स्कूटी पर एक आदमी जा रहा था और उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला बैठी थी । उसने यू-टर्न लिया और सलीम खान के पास आकर कहा कि ‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?’ इससे पहले सलीम खान कुछ समझ पाते तब तक दोनों लोग फरार हो चुके थे । धमकी देने वाली महिला कौन थी, अभी तक यह पता नहीं चल सका है । हालाँकि स्कूटी का नंबर पता चल गया है जो की 7444 था । पुलिस उस स्कूटी वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है । सीसीटीवी कैमरे में कैद इस फोटो में बाइक सवार शख्स और महिला को बुर्के में देखा जा सकता है । फिलहाल बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । बांद्रा पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सलीम खान के साथ शरारत कर रहे थे । हमने जांच शुरू की और एक महिला समेत दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया । जांच के दौरान उन्होंने हमें बताया कि वे शरारत कर रहे थे।
इतना ही नहीं उसी दिन 18 सितंबर की आधी रात को जब सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ महबूब स्टूडियो के पास से गुजर रहे थे, तो बाइक पर सवार एक युवक एक्टर का पीछा करते हुए उनकी कार के बेहद करीब पहुंच गया । सलमान की सिक्योरिटी तुरंत हरकत में आई, और उस युवक को पकड़कर तुरंत पुलिस को सौंप दिया ।
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान के परिवार को लॉरेंस के नाम की धमकी मिली हो। इससे पहले सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी ।