बॉलीवुड की हिट फ़्रेंचाइजी में से एक रेस की चौथी किस्त, रेस 4 के अनाउंसमेंट ने प्रत्याशा बढ़ा दी है और इसके बाद रेस 4 में सैफ़ अली खान की वापसी ने इस एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है । और अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, रेस 4 में रेस 1 और रेस 2 का फ़ील देखने को मिलेगा और इसका खुलासा खुद फ़िल्म के लेखक शिराज अहमद ने किया है ।
रेस 4 में सैफ़ अली खान की वापसी
रेस 4 के लेखक शिराज अहमद, जिन्होंने फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फ़िल्में भी लिखी हैं, ने बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में चौथी फ़िल्म के बारे में एक्सक्लूसिव अपडेट शेयर की । उन्होंने कहा, “रेस 4 की शूटिंग जनवरी (2025) में शुरू होगी । स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और कास्टिंग भी । सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कास्टिंग पहले ही मीडिया में आ चुकी है। बाकी कलाकारों के बारे में निर्माता टिप्स फ़िल्म्स द्वारा सही समय पर उचित घोषणा करके बताया जाएगा ।”
अहमद ने रेस 4 की कहानी का हिंट देते हुए कहा, “रेस 4 के लिए हमने रेस 1 और 2 की कहानी और किरदारों को बरकरार रखा है। रेस 4 के साथ हम पहली दो फिल्मों की दुनिया में वापस जाने वाले हैं।”
रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, लेकिन फिल्म को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा । इस पर बात करते हुए अहमद ने कहा, “रेस 3 में हमने किरदारों के मामले में रेस फ्रैंचाइज़ से थोड़ा हटकर काम किया । अगर आप फिल्म से रेस टाइटल हटा दें, तो आपको मजा आएगा । लोग रेस देखने गए थे, लेकिन उन्हें कुछ और देखने को मिला । फिल्म में सलमान खान थे । इसलिए, आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी । वह नकारात्मक भूमिका नहीं निभाते हैं । मुख्य रूप से, उनके प्रशंसक उन्हें कभी भी नकारात्मक भूमिका में नहीं देखना चाहेंगे । इसलिए कुछ सीमाएँ बनीं । फिर भी, हमने जो कुछ भी कर सकते थे, करने की कोशिश की ।”
टिप्स फिल्म्स द्वारा निर्मित रेस फ्रैंचाइज़ की पहली दो फ़िल्मों का निर्देशन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था । तीसरी फ़िल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा ने किया था । वहीं रेस 4 के निर्देशक का चयन अभी तक नहीं हुआ है।