सलमान खान की ईद पर रिलीज हो रही सिकंदर इस साल की सबसे मचअवेटेड फ़िल्मों में से एक है । साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन में बनी सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना फ़ीमेल लीड में नजर आएंगी । और अब सिकंदर को लेकर खबर आ रही है कि, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की सिकंदर के साथ अपनी मल्टीस्टारर कॉमेडी फ़िल्म हाउसफुल 5 की झलक दिखाने का फ़ैसला किया है । हाउसफ़ुल 5 में अक्षय कुमार के साथ कुल 18 एक्टर्स नजर आने वाले हैं ।
सलमान खान की सिकंदर के साथ हाउसफुल 5
ए. आर मुरुगादास के निर्देशन में बन रही सिकंदर की शूटिंग फ़िलहाल आखिरी पड़ाव पर है । और जल्द ही फ़िल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा । इसके बाद मेकर्स सिकंदर की रिलीज की तैयारी करेंगे । इसी बीच, रिपोर्ट्स आ रही है कि, साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर के साथ अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का ट्रेलर अटैच करने का फ़ैसला किया है ।
बता दें कि तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित हाउसफुल 5 भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी में से एक है, जो इसी साल जून में रिलीज होगी । चार पार्ट आने के बाद अब इस फ़्रेंचाइजी का पांचवां पार्ट आ रहा है,हाउसफुल 5 । इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा और सौंदर्या शर्मा अहम रोल में नजर आने वाली हैं ।
वहीं सिकंदर की बात करें तो, यह अपनी दिलचस्प कहानी, बड़े एक्शन सीन्स और सलमान खान की मजबूत प्रेजेंस के साथ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने वाली है। इसी वजह से फैंस सलमान खान की बड़े पर्दे पर शानदार वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म 28 मार्च 2025 को थिएटर में ईद के दौरान रिलीज होगी ।