बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 544वीं फिल्म अनाउंस कर दी है । ये फ़िल्म इसलिए स्पेशल है क्योंकि इसमें अनुपम खेर पहली बार बाहुबली फ़ेम प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं । पुष्पा मेकर मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा बनाई जा रही फ़िल्म फौजी के लिए अनुपम खेर को कास्ट किया गया है । फ़िलहाल फ़िल्म की शूटिंग चल रही है ।

अनुपम खेर ने प्रभास के साथ अनाउंस की अपनी 544वीं फिल्म ; कहा- ‘इंडियन सिनेमा का बाहुबली’

अनुपम खेर ने प्रभास के साथ अनाउंस की फ़िल्म

इस बड़ी खबर को शेयर करते हुए अनुपम ने प्रभास को “इंडियन सिनेमा का बाहुबली” बताया और उनके साथ गले मिलते हुए एक तस्वीर भी शेयर की।अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “अनाउंसमेंट: मुझे अपनी 544वीं फिल्म की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इंडियन सिनेमा के बाहुबली प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन बेहद टैलेंटेड हनु राघवपुड़ी करेंगे और इसे मायथ्री मूवी मेकर्स की टीम प्रोड्यूस कर रही है। कमाल की कहानी है!! और क्या चाहिए लाइफ में दोस्तों… जय हो”

अनुपम खेर के इस ट्वीट को री-शेयर कर हनु राघवपुडी ने लिखा कि- “हमारी फिल्म में आपको शामिल करके बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूँ सर । आपके और प्रभास के बीच के सीन्स को शूट करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं । सेट पर और मेजिकल मोमेंट्स का इंतजार कर रहा हूं ।”

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, अनुपम खेर पिछली बार कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी में नजर आए थे ।