जॉन अब्राहम अभिनीत द डिप्लोमैट का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 14 फरवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाला है। इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम के साथ रक्षाबंधन फ़ेम सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं । फिल्म में जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।

14 फरवरी को आएगा जॉन अब्राहम की रियल लाइफ़ बेस्ड फ़िल्म द डिप्लोमैट का ट्रेलर ; रक्षाबंधन फ़ेम सादिया खतीब कहानी का अहम हिस्सा

 

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में सादिया उज्मा अहमद की संघर्षपूर्ण यात्रा को पर्दे पर उतारेंगी—एक ऐसी युवा महिला, जो पाकिस्तान में फंस गई थी। सादिया इस किरदार में असलीपन और गहराई लाते हुए उज्मा की जद्दोजहद, संघर्ष और बच निकलने की कोशिश को बखूबी पेश करेंगी। कल यानि 14 फ़रवरी को रिलीज़ हो रहे ट्रेलर के साथ दर्शकों को उज्मा की हिम्मत, संघर्ष और जज़्बे की झलक और करीब से देखने को मिलेगी।

शिवम नायर द्वारा निर्देशित और रितेश शाह द्वारा लिखित, द डिप्लोमैट 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण एक पावरहाउस टीम द्वारा किया गया है, जिसमें टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट, वकाओ फिल्म्स के विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल, फॉर्च्यून पिक्चर्स के समीर दीक्षित और जतीश वर्मा और सीता फिल्म्स के राकेश डांग शामिल हैं।