पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग और नंबर वन डायरेक्टर बन गए हैं । सिद्धार्थ आनंद ने अपने शुरुआती फ़िल्मी करियर में अपने क्लोज़ फ़्रेंड सैफ अली खान के साथ दो फ़िल्में बनाई थी ता रा रम पम और सलाम नमस्ते । और अब सुनने में आ रहा है कि सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं ।
सैफ अली खान के साथ काम करने जा रहे हैं सिद्धार्थ आनंद
सिद्धार्थ एक फ़िल्म बना रहे हैं जिसमें सैफ़ लीड रोल में नज़र आएंगे । लेकिन इस बार सिद्धार्थ इस फ़िल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि अपने बैनर Marflix Productions के तहत प्रोड्यूस करेंगे । जबकि फ़िल्म को डायरेक्ट उनके एक सहायक निर्देशक करेंगे । और अब हमें पता चला है कि, सिद्धार्थ के अस्टिटेंट रह चुके रॉबी ग्रेवाल सैफ़ की इस फ़िल्म को डायरेक्ट करेंगे ।
रॉबी ग्रेवाल ने इससे पहले सुष्मिता सेन के साथ पुलिस थ्रिलर समय: व्हेन टाइम स्ट्राइक्स, जॉन अब्राहम के साथ रोमियो अकबर वाल्टर और एमपी3: मेरा पहला पहला प्यार को डायरेक्ट किया था । रॉबी ग्रेवाल जब एक बेहतरीन स्क्रिप्ट लेकर सिद्धार्थ के पास गए तो उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का फ़ैसला किया ।
सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बनी और रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनने वाली ये फ़िल्म नेटफ्लिक्स ओरिजनल है जिसमें सैफ़ लीड रोल में नज़र आएंगे । वहीं सैफ़ भी दूसरी बार नेटफ्लिक्स के साथ काम करेंगे । इससे पहले सैफ़ नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स के दो सीजन में काम करा चुके हैं ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, सैफ़ जल्द ही ओम राउत की फ़िल्म आदिपुरुष में लंकेश के किरदार में नज़र आएंगे । इसके अलावा सैफ़ जूनियर एनटीआर के साथ उनकी आगामी फ़िल्म में दिखाई देंगे ।