सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी रिया चक्रवर्ती की जमानत को और मुश्किल बनाने की तैयारी कर ली है । रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में मिली जमानत के खिलाफ एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है । बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में रिया चक्रवर्ती को जमानत दी थी जिसके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है । इस पर गुरुवार यानी 18 मार्च को सुनवाई होगी ।
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर संकट के बादल
दरअसल हाल में एनसीबी ने इस केस में जांच करते हुए स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल की है । इस चार्जशीट में रिया सहित 33 लोगों को कथितरूप से आरोपी बनाया गया है । इस चार्जशीट में रिया पर एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 27ए के तहत आरोप लगाए गए हैं । इसके बाद एनसीबी ने रिया की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है । एनसीबी की इस याचिका पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच 18 मार्च को सुनवाई करेगी ।
रिया सुशांत को ड्रग्स मुहैया करा रही थी
चार्जशीट में रिया पर आरोप लगाया है कि नवंबर 2019 से रिया सुशांत को ड्रग्स मुहैया करा रही थी । इस बारें में एनसीबी ने कहा है कि रिया ने ड्रग्स की खरीद के लिए पैसों का इंतजाम किया, इसलिए वह लगातार ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को फाइनैंस कर रही थीं । रिया ने अपने भाई शौविक चक्रवर्ती की मदद के जरिए ड्रग्स की सप्लाई का चैनल तैयार किया ।
एनसीबी चार्जशीट में यह भी कहा है कि उपलब्ध सबूतों के आधार पर यह साफ है कि रिया ने ड्रग्स को खरीदने, पास रखने, बेचने और उसे एक-जगह से दूसरी जगह ले जाने की पूरी योजना बनाई । वह गांजा, मैरुआना और बड की खरीद-फरोख्त में शामिल थीं । चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के लिए रिया के साथ उनका भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, रसोइया दिपेश सावंत और ऋषिकेश नाम का एक शख्स समेत कई लोग शामिल रहे ।
सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ़्लैट में मृत पाए गए थे । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स में सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया लेकिन उनके फ़ैंस और फ़ैमिली इसे आत्महत्या मानने को राजी नहीं थी इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई ।
सीबीआई ने अपनी तफ़्तीश में कई एंगल तलाशे जिसमें से एक ड्रग्स का एंगल भी सामने आया जिसके बाद रिया को सुशांत के लिए ड्रग्स मुहैया कराने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भी लिया गया था । सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है । जांच एजेंसियां इस केस की जांच में किसी भी एंगल को नहीं छोड़ना चाहती इसलिए इसका फ़ैसला आने में वक्त लग रहा है ।