अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की क्लासिक कॉमेडी फ़िल्म हेरा फ़ेरी ने दर्शकों के दिलों पर वो छाप छोड़ी है कि हर कोई भी इस फ़िल्म को भूला नहीं सका है । 20 साल पहले रिलीज हुई हेरा फ़ेरी ने दर्शकों ने बहुत पसंद किया । इसके बाद मेकर्स इसके सीक्वल फ़िर हेरा फ़ेरी लेकर आए जिसने न केवल बॉक्सऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से इतिहास रच दिया बल्कि टीवी पर शानदार प्रदर्शन किया । अब दर्शक फ़िर हेरा फ़ेरी के सीक्वल को देखना चाहते हैं लेकिन अभी तक हेरा फ़ेरी का तीसरा पार्ट नहीं आया । दर्शक असल में जानना चाहते हैं कि आखिर हेरा फेरी 3 कब आएगी । बॉलीवुड हंगाम आपके लिए लेकर आया है हेरा फेरी 3 में हो रही देरी की खास वजह ।

REVEALED: हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय कुमार ने रखी थी ये दो शर्तें,  दो बार बनते-बनते क्यों रह गई ये फ़िल्म, जानिए इसका पीछे का सच

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हेरा फेरी 3

हेरा फ़ेरी और फ़िर हेरा फ़ेरी की जबरदस्त सफ़लता के बाद हालांकि मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट यानी हेरा फ़ेरी 3 को लाने की तैयारी शुरू कर दी थी । साल 2015 में तो प्रोड्यूसर फ़िरोज नाडियाडवाला ने हेरा फ़ेरी 3 की शूटिंग तक शुरू कर दी थी वो भी बिना फ़िल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी । क्योंकि वह हेरा फ़ेरी 3 में नई स्टारकास्ट यानि जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन को लेने वाले थे और उनके साथ नेहा शर्मा और परेश रावल नजर आने वाले थे । लेकिन शूटिंग के दौरान ही आर्थिक समस्याओं के चलते यह फ़िल्म ठंडे बस्ते में चली गई ।

अक्षय ने रखी थी दो शर्तें

और अब बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि मेकर्स ने फ़िर से हेरा फ़ेरी 3 को बनाने का प्रयास शुरू किया । सूत्रों की मानें तो, “नि्र्माता फ़िरोज नाडियाडवाला ने हेरा फ़ेरी 3 के लिए अक्षय से बात की थी । अक्षय ने फ़िल्म के लिए हामी भर दी थी लेकिन अपनी दो शर्तों के साथ । एक तो ये कि वह चाहते थे कि इस फ़िल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य डायरेक्ट करें । क्योंकि अक्षय को लगता है कि राज कॉमेडी फ़िल्मों को अच्छे से हैंडल करते हैं । और दूसरी शर्त ये कि अक्षय ने इसमें 70% प्रोफ़िट शेयरिंग की डिमांड की ।”

REVEALED: हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय कुमार ने रखी थी ये दो शर्तें,  दो बार बनते-बनते क्यों रह गई ये फ़िल्म, जानिए इसका पीछे का सच

सूत्र ने आगे बताया, “फिरोज नाडियाडवाला ने दूसरी शर्त के कारण अक्षय को न कह दिया । वहीं राज शांडिल्य ने भी विनम्रतापूर्वक हेरा फ़ेरी 3 को डायरेक्ट करने से इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि कि हेरा फ़ेरी फ़्रैंचाइजी आइकॉनिक फ़्रैंचाइजी में से एक है और उन्हें नहीं लगता कि वह इसके साथ न्याय कर पाएंगे ।”

जब हमने राज शांडिल्य से हेरा फ़े्री 3 के बारें में पूछा तो उन्होंने कहा, “हां, मुझे हेरा फ़ेरी 3 को डायरेक्ट करने के लिए अप्रोच किया गया था । लेकिन फ़िल्म की डेट्स मेरी अन्य फ़िल्म की डेट्स से टकरा रही थी । इसलिए मैं इसे कर नहीं सका । वैसे मैंने एक डायलॉग राइटर के रूप में वेलकम बैक में इससे पहले फिरोज सर के साथ काम किया था और इसलिए मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं ।”

हेरा फेरी 3 शुरू में नीरज वोरा द्वारा भी निर्देशित होने वाली थी । लेकिन 2016 में हृदयघात आने से 14 दिसंबर 2017 को उनका देहांत हो गया ।