फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर की फ़िल्में अक्सर कहीं न कहीं असल जिंदगी से प्रेरित होतीं हैं फ़िर चाहे वो फ़ैशन हो या पेज थ्री, कैलेंडर गर्ल या कोई और । और अब एक बार फ़िर मधुर भंडारकर ने असल जिंदगी से प्रेरित अपनी आगामी फ़िल्म का अनाउंसमेंट किया है । मधुर की ये फ़िल्म कोरोना महामारी के दौरान भारत में लगाए गए लॉकडाउन के इर्द गिर्द घूमती है । मधुर की इस फ़िल्म का नाम है इंडिया लॉकडाउन ।

मधुर भंडारकर ने अनाउंस की असल जिंदगी से प्रेरित अपनी अगली फ़िल्म इंडिया लॉकडाउन

मधुर भंडारकर की फ़िल्म इंडिया लॉकडाउन

इंदु सरकार के पूरे तीन साल बाद मधुर इंडिया लॉकडाउन बनाने जा रहे हैं । फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य में शुरू की जाएगी और ज्यादातर शूटिंग मुंबई और इसके इर्द-गिर्द के इलाकों में की जायेगी । मधुर ने इंडिया लॉकडाउन के बारें में बात करते हुए बताया फ़िलहाल फ़िल्म के लिए स्टारकास्ट फ़ाइनल नहीं हुई है लेकिन यह फ़िल्म उनकी अन्य फ़िल्मों की तरह हार्ड हिटिंग जरूर होगी ।

इंडिया लॉकडाउन का निर्देशन मधुर खुद करेंगे और वह इसे अपने ही प्रोडक्शन हाउस भंडारकर एंटरटेनमेंट और पीजे मोशन पिक्चर्स के तहत प्रोड्यूस करेंगे ।