कोरोना वायरस का प्रकोप अभी देश से खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोग एतिहात बरतते हुए काम कर रहे हैं । वहीं फ़िल्म जगत में भी सख्त कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए फ़िल्मों और टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है । लेकिन पिछले कई दिनों से शूटिंग के दौरान कास्ट या क्रू में से किसी के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं । और अब खबर है कि रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग के दौरान कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके चलते शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी ।

कोरोना वायरस ने रोकी रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग, 4 क्रू मेंबर्स पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग रुकी

रजनीकांत अपनी फिल्म Annathey की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं । शूटिंग लोकेशन पर क्रू के 4 सदस्यों को कोविड पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई । फिल्म प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने बताया कि शीर्ष अभिनेता एवं अन्य सदस्यों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है । सन पिक्चर्स ने ट्वीट कर कहा, “रूटीन जांच के दौरान अन्नाथे फिल्म के निर्माण से जुड़े चार सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है । सुपरस्टार रजनीकांत एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों में इसकी पुष्टि नहीं हुयी है । सबकी सुरक्षा को देखते हुय फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी है ।”

बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए रजनीकांत पिछले हफ्ते चेन्नई से रवाना हुए थे और उन्हें नयनतारा के साथ हैदराबाद में फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग 29 दिसंबर तक पूरी करनी थी ।

तमिल फ़िल्म Annathey का निर्देशन शिवा कर रहे हैं । इस फिल्म में प्रकाश राज व जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे ।