बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी और अभिनेत्री/ राजनेता जया बच्चन पांचवीं बार राज्यसभा सांसद बनने जा रही हैं । राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है । बीते चार बार से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद रहा चुकी जया बच्चन ने पांचवी बार राज्यसभा सांसद बनने के लिए  नामांकन में दाखिल शपथ पत्र में जया बच्चन ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है । जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन दोनों मिलकर 1,578 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं । यह जानकारी जया बच्चन द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे से मिली है।

REVEALED! मोटा बैंक बैलेंस, करोड़ों की ज्वेलरी, कई लग्ज़री कारें समेत कुल 1578 करोड़ रु की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

कितने अमीर है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ?

75 वर्षीय जया बच्चन जया अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं । मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया, चुनावी हलफनामे के मुताबिक जानकारी के मुताबिक, 75 वर्षीय जया बच्चन और पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 1578 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है । इसमें वित्त वर्ष 2022-23 में दोनों की कमाई का जिक्र किया गया है । इस पर नजर डालें तो इस अवधि में जया बच्चन की कमाई 1,63,56,190 रुपये रही, जबकि अमिताभ बच्चन ने 273,74,96,590 रुपये अपनी नेटवर्थ में जोड़े हैं ।

जया बच्चन के पास 57 हजार 507 रुपये कैश और बैंक अकाउंट्स में दस करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये जमा हैं । वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश और 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये बैंक डिपॉजिट है। जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रुपये के गहने हैं, जबकि अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपये के आभूषण हैं। जया बच्चन के पास एक कार है जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपये है वहीं अमिताभ बच्चन के पास 16 गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रुपये है। इनमें दो मर्सिडीज और एक रेंज रोवर शामिल है । दोनों 729.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं 849.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं।

बता दें कि, समाजवादी पार्टी साल 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है । उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव हो रहे हैं । 13 फरवरी को सपा की तरफ से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । पांचवीं बार सपा की तरफ से जया बच्चन को राज्यसभा भेजा जा रहा है । इसके अलावा मंगलवार को पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और मुलायम सिंह के करीबी रहे रामजी लाल सुमन का नामांकन अखिलेश-शिवपाल की मौजूदगी में हुआ ।