मराठी सिनेमा की ब्लॉकबस्तर फ़िल्म सैराट ने मराठी चित्रपट का रंग-रूप ही बदल कर रख दिया, और अब इसका हिंदी रीमेक भी बनाया जा रहा है । और सैराट के हिंदी रीमेक के साथ दो स्टार किड बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है । ये कोई और नहीं बल्कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर, जिन्होंने पहले ही माजिद माजिद की फ़िल्म बीयोंड द क्लाउड्स के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया है । यह करण जौहर, जिन्होंने सैराट के रीमेक के राइट्स खरीदें है के लिए एक बार फ़िर से स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का पल होगा ।

और अब इस फ़िल्म के बारें में नया खुलासा ये है कि अब सैराट के हिंदी रीमेक को उसका नाम मिल गया है और वो है धड़क । अपनी 'दुल्हनिया' फ़्रेंचाइजी के सफ़ल होने के बाद शंशाक खैतान इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे जिसमें दो किशोर अपने प्यार को पाने के लिए तमाम मुश्किलों से लड़ने का फ़ैसला करते हैं । गौरतलब है कि सैराट, जिसने ऑनर किलिंग जैसे वीभत्स मुद्दे पर प्रकाश डाला था और यह आज भी भारतीय समाज का हिस्सा हैं, मूल रूप से महाराष्ट्र के एक गांव की पृष्ठभूमि में स्थापित की गई थी, वहीं इसका हिंदी रीमेक राजस्थान के एक छोटे से स्थान पर बेस्ड होगा । हमने सुना है कि जाह्नवी कपूर जल्द ही फ़िल्म के लिए वर्कशॉउ ज्वाइन करेंगी ।

वहीं दूसरी तरफ़, हमने आपको पहले बताया था कि धड़क की शूटिंग दिसंबर की शुरूआत में होने की उम्मीद है ।