रणवीर सिंह की जहां कई फ़िल्में अपनी रिलीज का इंतजार कर रही हैं वहीं वह एक के बाद एक कई बड़े बजट की बड़ी फ़ि्ल्में भी साइन कर रहे हैं । और अब रणवीर सिंह ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर की आगामी फ़िल्म साइन की है । यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म अन्नियन का ऑफिशल हिंदी रीमेक होगी । ऑरिजनल तमिल फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी और इसमें विक्रम ने लीड रोल निभाया था । यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसके हिंदी रीमेके में रणवीर सिंह लीड रोल निभाएंगे ।
साउथ फ़िल्म का रीमेक है रणवीर सिंह की फ़िल्म
साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर अन्नियन में विक्रम ने तीन अलग अलग किरदार किए थे । अंबी नामक किरदार में वह एक वकील है जो स्प्लिट पर्सेनिलिटी ऑर्डर से प्रभावित होने के बाद अपनी दो पहचानें और विकसित कर लेता है। एक में वह फैशन मॉडल रेमो होता है और एक अलग पहचान उसकी ‘अन्नियन’ की बनती है जिसमें वह रात के समय अन्याय के खिलाफ इंसाफ करने निकलता है ।
अन्नियन को हिंदी में भी अपरिचित नाम से डब किया गया था और उत्तर भारत के दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था । और अब इसका ऑफ़िशियल हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है जिसमें रणवीर मुख्य किरदार निभाएंगे । फ़िलहाल फ़िल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है । इस फ़िल्म को पैन-इंडिया दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है । इसकी शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरू होगी ।
रणवीर का सपना सच होने जैसा है
रणवीर ने अपनी नई फ़िल्म का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा, “मुझे ये अनाउंस करते हुए गर्व है कि मेरा कोलबोरेशन शंकर के साथ हो रहा है । फिल्म को दिग्गज प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं ।”
इसके अलावा रणवीर ने शंकर के साथ अपनी पहली फ़िल्म करने पर कहा, “निर्देशक शंकर सर के साथ काम करने का मौका मिलना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है । उनकी फिल्में हमेशा एक नई हलचल लेकर आती हैं । कहानियों को परदे पर पेश करने का उनका दृष्टिकोण शुरू से बहुत विशाल रहा है। उनके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा एक सपना रहा है और अब जब मुझे ये मौका मिला है तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम दोनों मिलकर कुछ जादुई करने में कामयाब रहेंगे।
विक्रम सर ने ओरीजनल फिल्म में जो किया, उसकी बराबरी करने की तो मैं सोच भी नहीं सकता । वह हमारे देश की सर्वोत्तम प्रतिभाओं में से हैं । मैं सिर्फ यही उम्मीद कर सकता हूं कि इस फिल्म को लेकर मेरी सोच और मेरी कोशिश दर्शकों को वैसी ही पसंद आएगी जैसी मूल फिल्म में विक्रम के किरदार को लोगों ने पसंद किया था ।”
वहीं अपनी अगली फ़िल्म के बारें में बात करते हुए निर्देशक शंकर ने कहा, “फिल्म अन्नियन को हिंदी में बनाने के लिए एक हरफनमौला करिश्माई शख्सीयत की जरूरत थी । मुझे इस किरदार के लिए जरूरी सारे गुण अभिनेता रणवीर में दिखाई दिए । मैं एक बार फिर से अन्नियन को पूरे देश के दर्शकों के लिए बनाने को लेकर रोमांचित हूं। फिल्म की सामग्री में अंतर्देशीय दर्शकों की पसंद के हिसाब से बदलाव को इसके निर्माता जयंतीलाल गडा ने मंजूरी दे दी है और उनका साथ हमें इस बारे में एक नई ऊंचाई पर ले जाने में मदद जरूर करेगा ।”
शंकर और रणवीर, दोनों का सिनेमाई करिश्मा अद्भुत रहा है
निर्माता जयंती लाल गडा ने कहा, “शंकर और रणवीर, दोनों का सिनेमाई करिश्मा अद्भुत रहा है । दोनों को एक साथ एक फिल्म के लिए आना इस साल का सबसे बड़ा सिनेमाई मौका है । हमारे लिए ये एक ऐसी उपलब्धि की तरह है जो बिरले ही हासिल होती है । इन दोनों के साथ फिल्म बनाने और उसे पूरी दुनिया में वितरित करने को लेकर हम काफी आशान्वित हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा का एक नया सफल अध्याय लिखने में सफल रहेगी ।”
रणवीर की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो, वो हैं स्पोर्ट्स ड्रामा 83, जयेशभाई जोरदार जो कि रिलीज के लिए तैयार हैं । इसके अलावा रणवीर ने हाल ही में सर्कस की शूटिंग भी पूरी की । रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही यह कॉमेडी ड्रामा अंगूर फ़िल्म का रीमेक है ।