अभिषेक चौबे की शानदार फ़िल्म सोनचिड़िया की बॉक्सऑफ़िस असफ़लता ने यशराज फिल्म्स के अंडरप्रोडक्शन डकैत ड्रामा फ़िल्म शमशेरा, जिसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त लीड रोल में नजर आने वाले है, पर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । शमशेरा में पहली बार रणबीर कपूर डाकू के किरदार में दिखाई देंगे ।

सोनचिड़िया के फ़्लॉप होने से डरी रणबीर कपूर की डकैत ड्रामा शमशेरा

रणबीर कपूर की मौजूदगी शमशेरा को हिट बनाएगी

फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने खुलासा किया है कि, आदित्य चोपड़ा सोनचिड़िया के फ़्लॉप होने के बाद अपनी फ़िल्म शमशेरा, जो डाकूओं पर बेस्ड फ़िल्म है, को फ़िर से रिव्यू कर रहे है । सूत्र ने बताया कि, “क्या ऑडियंस हार्ड-कोर कमर्शियल तरह के डकैत ड्रामा को देखना चाहती हैं जैसे- मेरा गाँव देश, कच्चे धागे और हीरा या अधपके डाकू बेस्ड फ़िल्में जैसे- मुझे जीने दो, बैंडिट क्वीन और सोनचिरैया ? दर असल, शमशेरा इन दो फ़िल्मों के बीच आती है । हालांकि आदित्य चोपड़ा जो इस फ़िल्म के निर्माता है, को अपने निर्देशक करण मल्होत्रा और फ़िल्म के लीड एक्टर रणबीर, जिनकी मौजूदगी बॉक्सऑफ़िस सफ़लता की तस्दीक करती है, पर पूरा भरोसा है । सोनचिड़िया के बाद शमशेरा को फ़िर से जांचा गया ।''

यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर से मुकाबला करेंगे संजय दत्त, शमशेरा में बनेंगे खतरनाक विलेन

इसका मतलब ये जरा भी नहीं है कि इससे शमशेरा ठंडे बस्ते में चली गई है । नहीं बिल्कुल नही ।