हाल ही में पापा बनें अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी हैं । कबीर सिंह फ़ेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फ़िल्म एनिमल में रणबीर कपूर का अनदेखा अवतार नजर आएगा । जिसकी झलक फ़िल्म से सेट से लीक हुए फ़ोटोज में मिल गई है । एनिमल में रणबीर कपूर का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

एनिमल के सेट से लीक हुआ रणबीर कपूर का इंटेंस लुक ; नजर आया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

एनिमल से रणबीर कपूर का लुक हुआ लीक

एनिमल के सेट से लीक हुई तस्वीर में रणबीर का ट्रांसफ़ोर्मेशन चर्चा का विषय बन गया है । इस तस्वीर में रणबीर बढ़ी हुई दाढ़ी, लंबे बाल में काफ़ी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं । उनके चेहरे और शर्ट पर खून है और नाक पर कट लगा हुआ है । वहीं रणबीर के खून से सने कपड़े भी फ़िल्म के थ्रिल को उजागर कर रहे हैं ।

एनिमल की कहानी की बात करें तो, सुनने में आया है कि इस फ़िल्म में रश्मिका रणबीर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी । वहीं अनिल कपूर रणबीर के पिता के रूप में दिखाई देंगे । फ़िल्म की कहानी ऐसे उलझते रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी वजह से रणबीर का किरदार एनिमल की तरह व्हवहार करना शुरू करता है । बॉबी देओल इस फ़िल्म में निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे ।

संदीप रेड्डी वांगा द्दारा निर्देशित एनिमल में रणबीर के अपोजिट पुष्पा फ़ेम रश्मिका मंदाना नजर आएंगी । फ़िल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आयेंगे । यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी । एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है ।