एसएस राजामौली की जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता का ऐसा परचम लहराया जिसकी गूंज विदेशों तक पहुंची । और अब आरआरआर मेकर्स फ़िल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स में शॉर्टलिस्ट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । जहां भारत सरकार ने ऑस्कर में भारत की तरफ़ से ऑफ़िशियल एंट्री के रूप में पैन नलिन के गुजराती फ़िल्म छेल्लो शो को सलेक्ट किया है । वहीं राजामौली और उनकी टीम आरआरआर को ऑस्कर में एक इंडपेंडेंट एंट्री के रूप में ले जाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रही है । उम्मीद है कि आरआरआर जूरी का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो जाए ।

RRR को ऑस्कर में ले जाने के लिए एसएस राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर संग टाइट की कैम्पेनिंग, खर्च किए 80 करोड़ रुपये

एसएस राजामौली की आरआरआर

एक स्वतंत्र फिल्म के रूप में ऑस्कर में जाने के लिए एसएस राजामौली ने लॉस एंजिल्स में एक सीरियस कैंपेन पर फ़ोकस किया है । इस कैंपेन में उनके दो लीडिंग स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर पूरा साथ देंगे । दोनों अभिनेताओं को ऑस्कर नॉमिनेशन में आने वाली सभी रुकावटों के लिए तैयार कर दिया गया है ।

राजामौली और आरआरआर के निर्माता लॉस एंजिल्स में फिल्म को प्रमोट करने के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं ।