एसएस राजामौली की जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता का ऐसा परचम लहराया जिसकी गूंज विदेशों तक पहुंची । और अब आरआरआर मेकर्स फ़िल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स में शॉर्टलिस्ट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । जहां भारत सरकार ने ऑस्कर में भारत की तरफ़ से ऑफ़िशियल एंट्री के रूप में पैन नलिन के गुजराती फ़िल्म छेल्लो शो को सलेक्ट किया है । वहीं राजामौली और उनकी टीम आरआरआर को ऑस्कर में एक इंडपेंडेंट एंट्री के रूप में ले जाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रही है । उम्मीद है कि आरआरआर जूरी का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो जाए ।
एसएस राजामौली की आरआरआर
एक स्वतंत्र फिल्म के रूप में ऑस्कर में जाने के लिए एसएस राजामौली ने लॉस एंजिल्स में एक सीरियस कैंपेन पर फ़ोकस किया है । इस कैंपेन में उनके दो लीडिंग स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर पूरा साथ देंगे । दोनों अभिनेताओं को ऑस्कर नॉमिनेशन में आने वाली सभी रुकावटों के लिए तैयार कर दिया गया है ।
राजामौली और आरआरआर के निर्माता लॉस एंजिल्स में फिल्म को प्रमोट करने के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं ।