यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फ़्रेंचाइज़ी धूम के तीन पार्ट के बाद अब इसके चौथे पार्ट यानी धूम 4 की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है । ऐसे में धूम 4 को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि, आदित्य चोपड़ा ने धूम 4 में रणबीर कपूर को फ़ाइनल करने का फ़ैसला कर लिया है । कहा जा रहा है कि, आदित्य चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी को रीबूट करना चाहते हैं । एनिमल की सुपरसक्सेस के बाद धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली है, क्योंकि इसमें वह एक बार फिर पर्दे पर ग्रे शेड में नजर आएंगे ।
धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री
साल 2004 में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ बनी धूम के तीनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई की । ऐसे में मेकर्स धूम 4 में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए वह इसमें ऐसे किसी ए लिस्टर एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं जो इसके साथ जस्टिफ़ाई कर सके और इसमें रणबीर कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है ।
पिंकविला की खबर के अनुसार धूम 4 पर आदित्य चोपड़ा की देखरेख में काम शुरू हो चुका है। फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में है और पिछली तीन फिल्मों की तरह ही धूम 4 की स्क्रिप्ट की कमान आदित्य चोपड़ा ने अपने और विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर तैयार की है ।
पोर्टल के सूत्र के अनुसार, “रणबीर के साथ इस पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी । उन्होंने फिल्म के प्लॉट को सुना है और धूम 4 का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है । आदित्य चोपड़ा का मानना है रणबीर धूम की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं ।”
रिपोर्ट्स की मानें तो, धूम 4 में रणबीर कपूर ग्रे शेड में नजर आएंगे । मेकर्स की कोशिश रहेगी कि वो कुछ ऐसा दिखा पाएं, जो पहले किसी ने न देखा हो । माना ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में पुराने एक्टर नहीं होंगे । अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जगह दो नए एक्टर्स को कॉप के लिए कास्ट किया जाएगा । फिल्म की कहानी पूरी तरह से फ्रैश होगी, इसलिए कैरेक्टर्स भी नए लिए जाएंगे । फिल्म अभी कास्टिंग स्टेज पर है । धूम 4 को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म भी माना जा रहा है । YRF साल 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं ।