RRR के बाद जूनियर एनटीआर की सोलो फ़िल्म देवरा : पार्ट 1 अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है । फ़िल्म को भले ही मिक्स रिव्यूज मिले हो लेकिन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है । कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा : पार्ट 1 के हिंदी वर्जन ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.95 करोड़ रू की कमाई की ।

Box Office: जूनियर एनटीआर की देवरा : पार्ट 1 के हिंदी वर्जन ने 7.95 करोड़ रू के साथ की अपनी ओपनिंग

देवरा : पार्ट 1 का हिंदी वर्जन

पैन इंडिया रिलीज हुई जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की देवरा : पार्ट 1 के हिंदी वर्जन ने जहां पहले दिन 7.95 करोड़ रू की कमाई की वहीं पूरे भारत में फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 95 करोड़ रू की कमाई की । जो की एक अच्छी शुरुआत है ।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की है, जबकि उत्तर भारत और कर्नाटक जैसे क्षेत्रों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है । केरल और तमिलनाडु में शुरुआत औसत दर्जे की रही, लेकिन इसकी हमेशा से उम्मीद थी और उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म रफ्तार पकड़ लेगी।

कोरताला शिवा निर्देशित यह फिल्म जूनियर एनटीआर के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई  है ।