जहां बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की उनकी हालिया रिलीज फ़िल्म एनिमल को लेकर हर जगह तारीफ़ें हो रही थी वहीं अब वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं । रणबीर कपूर ग़लत वजहों से चर्चा में आ गए हैं । दरअसल, कपूर फैमिली के एनुअल क्रिसमस लंच में रणबीर कपूर ने केक पर शराब उड़ेलकर उस पर आग लगाते हुएजय माता दीका जयकारा लगाया जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वह ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गए । बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में रणबीर कपूर के ख़िलाफ़ अब पुलिस थाने में केस दर्ज हो गया है ।

क्रिसमस सेलिब्रेशन में केक पर शराब डालकर ‘जय माता दी’ बोलने पर मुश्किल में फंसे रणबीर कपूर ; थाने में दर्ज हुई शिकायत

रणबीर कपूर पर हुआ केस दर्ज

क्रिसमस के मौके पर कपूर खानदान ने हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस पार्टी रखी थी इस पार्टी में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ और इसी दिन रणबीर और आलिया ने पहली बार अपनी बेटी राहा कपूर की मुँह दिखाई भी कराई और मुस्कुराते हुए पैपराजी को राहा के साथ पोज भी दिए । क्रिसमस लंच के दौरान अंदर के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें एक वीडियो में रणबीर केक पर शराब डालकर आग लगाते हैं औरजय माता दीका जयकारा लगाते हैं । शराब डालकर आग लगाने के बाद जैसे ही रणबीर ने जय माता दी बोला, वैसे ही परिवार के अन्य लोग भी बोलने लगे। इसी को लेकर रणबीर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई है । शिकायत पत्र में कहा गया है कि इन सभी ने जानबूझकर हिंदू धर्म में वर्जित मदिरा जैसे पदार्थ का इस्तेमाल करके जय माता दी बोला।

एक एडवोकेट ने रणबीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उनका कहना है कि रणबीर ने जिस तरह केक के ऊपर शराब डाली, आग लगाई और फिर जय माता दी बोलकर केक काटा, उससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । इसी वीडियो के आधार पर एडवोकेट ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।

एडवोकेट की डिमांड है कि अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए । उनके खिलाफ सेक्शन 29 (धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और ठेस पहुंचाने), 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किसी शब्द का इस्तेमाल करना) और 500 (मानहानि) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है  । हालांकि, पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है ।