हिंदी सिनेमा एक और महाकाव्य शासन पर फ़िल्म बनाने की तैयारी में जुट गया है । भारतीय संस्कृति, राज-पाठ, शाही घराने को दर्शाती विशाल और भव्य फ़िल्म बाहुबली के दोनों भागों को मिली अपार सफ़लता के बाद अब भारतीय महाकाव्य रामायण के ऊपर फ़िल्म बनाने की तैयारी की जा रही है । नमित मल्होत्रा, मधु मंटेना और गजनी के निर्माता अल्लू अरविंद के साथ मिलकर 500 करोड़ के बजट की 3D फिल्म बनाने को तैयार हैं । भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित यह ऐक्शन फिल्म तीन भारताय भाषाओं हिन्दी, तेलुगु और तमिल में होगी ।
इस खबर की पुष्टि करते हुए अलु अरविंद ने बताया कि, 'यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन रामायण को बड़े पर्दे पर भव्यता के साथ कहनी होगी । हम एक बेहतरीन रचना प्रस्तुत करने के लिए कमिटेड हैं ।' अरविंद के नाम 'गजनी' और 'मगधीरा' जैसी मशहूर फिल्में हैं । अरविंद और मधु 'गजन' में एक साथ काम कर चुके हैं ।
फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि तीनों काफी समय से इस प्रॉजेक्ट पर काम कर हैं । उन्हें लगा कि चूंकि रामानंद सागर के 'रामायण' के बाद 2008 में सागर आर्ट्स का रामायण सीरियल आया था और उसके बाद से इसे बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया गया । वह इस महाग्रंथ को बड़े पर्दे पर लाना चाहते थे ।
नमित मल्होत्रा का कहना है कि वे हमेशा ही भारतीय सिनेमा का स्तर बढ़ाना चाहते थे । उनकी कम्पनी प्राइम फोकस गोस्टबस्टर्स, स्टार वॉर्स, ट्रांसफॉर्मर, एक्स मैन, द मार्शन जैसी बड़ी बजट की फिल्में में स्टीरियो कन्वर्जन और विजुअल इफेक्ट्स का काम देख चुकी है । वह कहते हैं कि इस महान भारतीय कथा को पूरे विश्व को सम्मानजनक तरीके से सुनाने को इससे बेहतर समय नहीं हो सकता । 'अल्लु सर और मधु के साथ काम करने से मुझे ऐसे साथी मिले हैं जिनका सपना भी इस अनुभव को भारतीयों के लिए गर्व करने योग्य बनाना है ।