एक तरफ़ अल्लू अर्जन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है । वहीं दूसरी तरफ़ फ़िल्म के लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है । हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद अब करणी सेना पुष्पा 2 के खिलाफ मैदान में उतर आई है । करणी सेना के राजपूत नेता राज शेखावत ने निर्माताओं को धमकी देते हुए फिल्म पर ‘क्षत्रिय’ समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है । राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मेकर्स को धमकाया भी है ।
अल्लू अर्जन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल से नाराज करणी सेना
राज शेखावत ने आरोप लगाया कि फिल्म में ‘शेखावत’ शब्द के बार-बार इस्तेमाल से क्षत्रिय समुदाय का अपमान हुआ है । इसलिए उन्होंने पुष्पा 2 के मेकर्स से इस शब्द को फिल्म से हटाने की मांग की है । इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि, शेखावत को फिल्म में निगेटिव रोल में दिखाया गया है जो क्षत्रिय का अपमान है । अगर मेकर्स ने इस शब्द को जल्दी नहीं हटाया तो मेकर्स को पीटा जाएगा ।
राज शेखावत ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “फिल्म इंडस्ट्री सालों से क्षत्रियों का अपमान करती आई है । क्षत्रिय समुदाय की जाति शेखावत को निम्न तरीके से दिखाया गया है । विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री सालों से क्षत्रिय को बदनाम करते आए हैं और आज भी किया है । कान खोलकर सुन लें, फिल्म में ‘शेखावत’ शब्द का जो निम्न तरीके से उपयोग किया गया है, उसे हटाएं । वर्ना करणी सेना ठुकाई भी करेगी, घर में घुसके करेगी और जरूरत पड़ी तो किसी भी हद तक ये जाएगी ।”
पुष्पा 2 फ़िल्म मे “शेखावत” का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहे करणी सैनिक, जल्द फ़िल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। @aajtak @ABPNews @ZeeNews @VtvGujarati @BBCBreaking @CNNnews18 @timesofindia @TimesNow @htTweets @EconomicTimes @FinancialTimes @JagranNews… pic.twitter.com/vsbm2r3OLL
— Dr. Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) December 8, 2024
बता दें की, पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के खिलाफ जो पुलिसवाला दिखाया गया है वो निगेटिव रोल में है और उसे फ़हाद फासिल ने निभाया है जिसका नाम भंवर सिंह शेखावत है । इसी किरदार को लेकर करणी सेना के राजपूत नेता राज शेखावत ने नाराजगी जाहिर की है । फिल्म में भंवर के कपड़े उतरवाए गए हैं और उसे विलेन के तौर पर पेश किया गया है. यहां तक कि कई सीन्स में बतौर विलेन उनकी बेइज्जती भी की गई है । जिसकी वजह से करणी सेना मेकर्स से नाराज है ।
हालांकि, इस धमकी के बाद अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है । फ़िल्म का हिंदी वर्जन अब तक कुल 339 करोड़ रू की कमाई कर चुका है।