आमिर खान, जो इन दिनों कमबैक फ़िल्म सितारे जमीन पर के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं, फाइनली साउथ फ़िल्मों में फिर से एंट्री लेने वाले हैं । पिछले कई दिनों से कहा जा रहा था कि, आमिर खान जल्द ही रजनीकांत के साथ लोकेश कनगराज की फ़िल्म कुली में नज़र आएंगे । और अब ये कन्फर्म हो चुका है कि आमिर खान रजनीकांत की फ़िल्म में कैमियो करते हुए नजर आएँगे ।
रजनीकांत की फ़िल्म में आमिर खान
इतना ही नहीं, बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि आमिर ने जयपुर में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है । हमें यह भी पता चला है कि कुली में आमिर का एक्शन पैक्ड कैमियो होगा । कहा जा रहा है की फ़िल्म में भले ही आमिर का स्क्रीन टाइम कम हो लेकिन उसका इंपैक्ट बहुत गहरा और यादगार होने वाला है । कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसमें श्रुति हासन भी हैं।
ये दूसरी बार होगा जब आमिर और रजनीकांत स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे । 30 साल पहले आमिर और रजनीकांत फिल्म निर्माता दिलीप शंकर की 1995 की एक्शन एंटरटेनर आतंक ही आतंक में साथ नजर आए थे । इस फ़िल्म में जूही चावला, पूजा बेदी, कबीर बेदी, ओम पुरी, अर्चना जोगलेकर जैसे कलाकार भी थे।
कुली की कहानी का क्या प्लॉट होगा और इसमें आमिर का रोल कैसा होगा। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।