इवेंट के नाम पर बुलाकर किडनैप करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान को बिजनौर में इवेंट के नाम पर बुलाकर अगवा कर लिया गया । अपहरणकर्ताओं ने उनसे 2 लाख रु की जबरन वसूली की और बंधक बनाकर प्रताड़ित किया । मुस्ताक खान किसी तरह अगले दिन सुबह मौका पाकर किडनैपर्स के चंगुल से भागने में सफल रहे । पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ।
मुस्ताक खान को इवेंट के नाम पर बुलाकर किया किडनैप
फिल्म वेलकम और स्त्री 2 में काम कर चुकेमुस्ताक खान को मेरठ में अवॉर्ड शो के लिए बुलाया गया था और जैसे ही वह गाड़ी में बैठे उन्हें किसी सुनसान जगह पर ले गए और किडनैप कर लिया । मुस्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव की रिपोर्ट के अनुसार 15 अक्टूबर को मेरठ के एक व्यक्ति राहुल सैनी ने मुस्ताक को एक इवेंट में शामिल होने का ऑफ़र दिया था । 20 नवंबर को मुस्ताक खान मुंबई से दिल्ली पहुंचे, जहां राहुल द्वारा भेजी गई कैब उन्हें रिसीव करने आई । जैसी ही वो कार में बैठे उन्हें दिल्ली-मेरण हाइवे से दूर ले जाया और उन्हें ऐसी जगह पर ले जाया गया जहां पर कोई नहीं था और उन्हें करीब 12 घंटों तक बंधक बनाया गया । मुस्ताक से एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी लेकिन जैसे-तैसे वह केवल 2 लाख ही एक्टर के बेटे के अकाउंट से निकलवा पाए ।
शिवम यादव ने बताया कि जिस जगह मुस्ताक सर को बंधक बनाकर रखा था, वहां सुबह उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी ऐसे में वो समझ गए कि आस-पास कोई मस्जिद है और वो जैसे तैस वहां से भागे हैं और वहां से भागकर मस्जिद पहुंचे और लोगों से मदद मांगी । वहीं से उन्होंने अपने परिचितों को फोन किया तब मस्जिद के आसपास के लोगों ने उन्हें मुंबई के लिए भेजा । मुंबई पहुंचकर अपने इवेंट मैनेजर और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी ।
मुंबई आकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । मुस्ताक और उनकी फैमिली काफी सदमे में है और ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहे हैं । हालांकि इस पूरे मामले में मुस्ताक ने अभी तक कोई बयान भी नहीं दिया है ।
पुलिस ने इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर कोतवाली शहर थाने में बीएनएस की धारा 140 (2) यानी अपहरण करना बंधक बना लेना और जबरन वसूली करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है । इस मामले पर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस गैंग की पहचान में जुटी है । जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।
बता दें कि इससे पहले कॉमेडियन सुनील पाल को भी इवेंट के नाम पर किडनैप किया गया था । किडनैपर्स ने सुनील पाल से 20 लाख रु फ़िरौती के रूप में मांगे थे लेकिन उन्होंने साढ़े 7 लाख रू देकर ख़ुद को किडनैपर्स के चंगुल से बचाया ।