फ़िल्म निर्देशक राज शांडिल्य ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 की सफलता के बाद अपनी तीसरी निर्देशित फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ वापस आ गए हैं । राज शांडिल्य की इस फ़िल्म में राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नज़र आने वाली है । राज शांडिल्य न केवल विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को डायरेक्ट कर रहे हैं बल्कि उन्होंने इसे लिखा भी है ।
राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार टी-सीरीज़, बालाजी टेलीफिल्म्स, वकाओ फिल्म्स ने थिनिंक पिक्चरज़ के सहयोग से किया है। यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा लिखित और निर्देशित है और राज शांडिल्य और विमल लाहोटी द्वारा निर्मित है । यह फ़िल्म हमें 90 के दशक के जादुई युग में वापस ले जाएगी । यह अतीत के विस्फोट का एक सच्चा उदाहरण है ।
शीर्षक विक्की विद्या का वो वाला वीडियो हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि वीडियो किस बारे में होगा ? क्या यह एक हास्य वीडियो होगा या एक अजीब वीडियो ? क्या राज कुमार राव एक ठग की भूमिका निभाने जा रहे हैं ? आइए यह जानने के लिए इंतजार करें कि फिल्म फ्लोर पर आने के बाद क्या होगा ।
ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 जैसी एक के बाद एक दो फिल्में देने के बाद, वह 90 के दशक के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं और यह एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होने की गारंटी देता है । निर्देशक ने एक बार फिर भरपूर हास्य और संपूर्ण मनोरंजन का वादा किया है।