बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफ़ी केस के चलते दो महीने जेल में रहना पड़ा था । हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी । राज कुंद्रा से जुड़े इस हाई प्रोफाइल मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसकी वजह से उनकी काफी बदनामी भी हुई थी । और तभी से राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया और पब्लिक अपीरियंस से दूरी बना ली । लेकिन अब राज कुंद्रा अपनी आप बीती को एक फ़िल्म के ज़रिए दुनिया को बताने जा रहे हैं ।  

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कर रहे हैं अपना एक्टिंग डेब्यू ; पोर्नोग्राफ़ी केस में जेल जाने से लेकर ज़मानत मिलने तक के हर अनजान पहलू को फ़िल्म में दर्शाएंगे

राज कुंद्रा करेंगे एक्टिंग डेब्यू

साल 2021 में पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने के आरोप में 63 दिनों तक जेल में रहे राज कुंद्रा की इस कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी हो रही है । इस फिल्म में आर्थर रोड जेल में रहे राज कुंद्रा द्वारा काटी गई सजा के दौरान उनके अनुभव को दर्शकों के सामने रखा जाएगा । दिलचस्प बात ये है कि, राज ख़ुद इस फ़िल्म में एक्टिंग करेंगे और प्रोडक्शन से लेकर स्क्रिप्टिंग तक में अपना योगदान देंगे ।

आरोपों की पहली रिपोर्ट से लेकर मीडिया रिपोर्टिंग तक, जेल में बिताए गए समय से लेकर जमानत तक हर पहलू को फ़िल्म में दिखाया जाएगा । यह कुंद्रा और परिवार के नजरिए से उस कहानी को बताएगी जिसे कोई नहीं जानता ।

यह फिल्म अभी फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी । डायरेक्टर का नाम भी अभी तक सामने नहीं आया है ।