अभिनेता और डायरेक्टर आर माधवन ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में करोडों रु की प्रोपर्टी खरीदी है । आर माधवन ने यह प्रोपर्टी 17.5 करोड़ रुपये में खरीदी है । माधवन की ये प्रोपर्टी दो पार्किंग स्लॉट्स के साथ आती है।
आर माधवन ने खरीदा मुंबई में करोड़ों का घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधवन की यह प्रोपर्टी लगभग 389 वर्ग मीटर (4,182 वर्ग फीट) में फैली हुई है । ये अपार्टमेंट सिग्निया पर्ल में लोकेटिड है, जो 4 और 5 बीएचके अपार्टमेंट की बिल्डिंग है । यह प्रीमियम सुविधाओं वाला अपार्टमेंट लग्ज़री लाइफ को पूरा करता है । स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, इसे 22 जुलाई को 1.05 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देकर खरीदा गया था ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, पिछली बार अजय देवगन के साथ शैतान फ़िल्म में नजर आए माधवन ने अपने निर्देशन की शुरुआत अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट से की । और अब माधवन एस. शशिकांत की पहली फिल्म टेस्ट का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो नयनतारा और सिद्धार्थ अभिनीत एक स्पोर्ट्स ड्रामा है ।