यशराज फ़िल्म्स ने अपने स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए आलिया भट्ट और शरवरी के साथ स्पाई एक्शन थ्रिलर अल्फ़ा फ़िल्म अनाउंस की । इस फ़िल्म में आलिया भट्ट और शरवरी अंडरकवर एजेंट के किरदार में अल्फा गर्ल्स बनीं हैं । इसके अलावा इस फ़िल्म में बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं । और अब अल्फ़ा को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि, अल्फ़ा की शूटिंग शुरू हो गई है । खबरों की मानें तो, आलिया भट्ट इन दिनों बॉबी देओल के साथ खून-खराबे वाले एक्शन सीक्वंस कर रही हैं ।

स्पाई थ्रिलर अल्फा में आलिया भट्ट का बॉबी देओल के साथ होगा खतरनाक फ़ाइट सीक्वंस ; जवान फ़ेम एक्शन कॉरियोग्राफ़र ने एडवांस स्टंट टेक्नॉलोजी के तहत डिजाइन किया ये सीन

आलिया भट्ट और बॉबी देओल के बीच फ़ाइट सीक्वंस

अल्फ़ा में आलिया और शरवरी जहां स्पाई एजेंट के किरदार में नजर आएंगी वहीं बॉबी देओल खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं । मिड डे की खबर के मुताबिक, आलिया और बॉबी के बीच होने वाले फ़ेस-ऑफ़ को, टॉप गन: मेवरिक और जैक रीचर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के हॉलीवुड एक्शन कॉरियोग्राफ़र केसी ओ'नील ने कोरियोग्राफ किया है । केसी ओ'नील ने अल्फ़ा के लिए कई हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस तैयार किए हैं ।

सूत्र ने पोर्टल को बताया कि, आलिया और बॉबी के बीच हथियारों के अलावा हाथापाई भी होगी । इस दौरान आलिया अपनी थाई पर गन बांधे ब्लैक आउटफ़िट में नजर आने वाली हैं । वहीं इस फ़ाइट सीक्वंस में बॉबी छोटे बालों में हल्के सफ़ेद बालों में क्रिस्प लुक में नजर आने वाले हैं । एक्शन कॉरियोग्राफ़र ने आलिया और बॉबी के बीच हुए फ़ाइट एक्शन सीक्वंस को एडवांस स्टंट टेक्नॉलोजी के तहत डिजाइन किया है ।

इस सीन को गोरेगांव में फिल्म सिटी में कड़ी सुरक्षा के बीच शूट किया जा रहा है, ताकि गोपनीयता बनी रहे, क्योंकि निर्माता आदित्य चोपड़ा इस सीन की जानकारी गुप्त रखना चाहते हैं । सूत्र ने आगे बताया, “इस शूट में चार दिन लगें गे। चूंकि यह फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण दृश्यों में से एक है, इसलिए आदि ने सुनिश्चित किया है कि लोकेशन अभेद्य हो । उनके पास लगभग 100 गार्ड हैं जो इसे संभाल रहे हैं और सभी सुविधाजनक बिंदुओं को कवर कर रहे हैं ।”

आदित्य चोपड़ा YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । अल्फा का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज द रेलवे मेन का भी निर्देशन किया था ।