फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपनी फ़िलोग्राफ़ी से भारतीय सिनेमा को कई कल्ट क्लासिक फ़िल्में दी हैं । उनकी बेहतरीन फ़िल्मों में से एक फ़िल्म, का अब सीक्वल बनने जा रहा है । और वो फ़िल्म है फ़ैशन (2008), जिसमें प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था । बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि, अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर इन दिनों फैशन 2 की स्क्रिप्ट तैयार करने में बिजी हैं ।

EXCLUSIVE: मधुर भंडारकर लेकर आ रहे हैं प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फ़ैशन का सीक्वल ; वेब सीरीज के रूप में आ सकती है फैशन 2

मधुर भंडारकर लेकर आ रहे हैं फ़ैशन का सीक्वल

सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “मधुर भंडारकर सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं । यह मौजूदा समय पर आधारित होगी और फैशन इंडस्ट्री में आए बदलावों पर प्रकाश डालेगी । पहला भाग 16 साल पहले रिलीज़ हुआ था और तब से फ़ैशन इंडस्ट्री में काफ़ी बदलाव हुए हैं । मधुर अपनी शैली में इन पहलुओं पर प्रकाश डालना चाहते हैं और साथ ही एक आकर्षक कहानी भी बताना चाहते हैं ।”

सूत्र ने यह भी बताया, “वह पहले से ही एक स्टूडियो के संपर्क में हैं जो फैशन 2 का निर्माण करने के लिए तैयार है । हालांकि, उसी समय, एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने उनसे संपर्क किया और सीक्वल में रुचि दिखाई । लेकिन अब वे इसे एक सीरीज़ के रूप में बनाना चाहते हैं ।”

सूत्र ने आगे बताया, “इसलिए, मधुर भंडारकर अब इस बात पर विचार कर रहे हैं कि फैशन का सीक्वल एक फ़िल्म हो या वेब सीरीज़ । उम्मीद है कि वह कुछ हफ़्तों में फ़ैसला लेंगे । उसके बाद, वह कलाकारों को साइन करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”

साल 2008 में रिलीज हुई फैशन में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं और दोनों ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था । फ़िल्म में मेघना माथुर (प्रियंका चोपड़ा) की कहानी बताई गई है, जो एक छोटे शहर की लड़की है जो सुपरमॉडल बन जाती है और कैसे उसकी ज़िंदगी में बुरे मोड़ आते हैं। वहीं कंगना रनौत ने शोनाली गुजराल का किरदार निभाया, जो एक टॉप मॉडल है, जिसे डाउनफ़ॉल देखना पड़ता है अपने करियर में । फिल्म में प्रियंका और कंगना के अलावा मुग्धा गोडसे, अर्जन बाजवा, समीर सोनी, अरबाज खान, चित्राशी रावत भी अहम रोल में नजर आए ।