जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद केवल पूरा देश ही नहीं बल्कि बॉलिवुड भी गम और गुस्से में हैं । बॉलिवुड हस्तियों ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और सम्मान देते हुए उनके परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । और अब पुलवामा आतंकी हमले से नाराज होकर टोटल धमाल के लीड एक्टर और प्रोड्यूसरों में से एक अजय देवगन और उनकी फ़िल्म टोटल धमाल की टीम ने भी इस बाबत एक बड़ा फ़ैसला लिया है । अजय देवगन और उनकी टोटल धमाल की टीम ने फ़ैसला लिया है कि वह अपनी फ़िल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे । फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लिया है ।

अजय देवगन और उनकी टोटल धमाल टीम ने पाकिस्तान से पुलवामा आतंकी हमले का ऐसे लिया बदला

अजय देवगन की टोटल धमाल नहीं होगी पाकिस्तान में रिलीज

ट्विटर पर बात करते हुए अजय ने कहा कि, '''मौजूदा हालात को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने निर्णय लिया है कि फिल्‍म को पाकिस्‍तान में रिलीज नहीं किया जाएगा ।''

इसी के साथ टोटल धमाल की पूरी टीम जिसमें शामिल हैं क्रू, एक्टर्स और मेकर्स, ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है ।

गौरतलब है कि, 14, फ़रवरी के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 सीआरपीएफ़ जवान शहीद हो गए । बताया जा रहा है कि ये उरी से भी बड़ा आंतकी हमला है । पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से पूरा देश आक्रोशित है ।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाले पुलवामा आतंकी हमले पर फ़ूटा बॉलीवुड का गुस्सा, कहा- 'शहीदों के लिए दिल रो रहा है'

इंदर कुमार की टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री और जॉनी लीवर जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे । यह फ़िल्म इसी हफ़्ते यानी 22, फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।