प्रियंका चोपड़ा, जो इन दिनों निक जोनस के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में है, को जबरदस्ती एक विवाद में फ़ंसाया जा रहा है । दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्राइडल शावर, जिसे उनकी गर्ल गैंग ने आयोजित किया था, में जो खूबसूरत सी ड्रेस पहनी थी, उसे लेकर अब वो लोगों के निशाने पर आ गई है । ब्राइडल शॉवर के लिए प्रियंका चोपड़ा ने जिस ड्रेस को चुना थ वह Marchesa लेबल की ड्रेस थी और इस लेबल की मालिक हॉलीवुड में चले मी टू मूवमेंट के तहत तमाम तरह के यौन आरोपों में फ़ंसे हार्वे वाइनस्टीन की पूर्व पत्नी जॉर्जीना चैपमैन है ।
प्रियंका चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा
दरअसल, भारत में #MeToo मूवमेंट की आंधी को भरपूर सराहा गया और इसका असर भी देखने को मिला । और अब लोग चाहते हैं कि प्रियंका चोपड़ा भी #MeToo मूवमेंट को अपना समर्थन दे । लेकिन हाल ही में जब प्रियंका ने अपने ब्राइडल शावर में यौन आरोपी की पूर्व पत्नी के लेबल को चुना तो लोगों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने प्रियंका को ट्रोल करना शुरू कर दिया ।
प्रियंकी दोस्त है लेबल की मालकिन
लेकिन अब प्रियंका ने इसका करारा जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा है और कहा कि, उन्होंने मर्चेसा लेबल को इसलिए चुना ताकि वो अपनी पुरानी दोस्त को सपोर्ट कर पायें, जिन्होंने थोक के भाव में लगे यौन शोषण के आरोपों के तुरंत बाद हार्वे को तलाक दे दिया था ।
इतना ही नहीं प्रियंका ने ये भी कहा कि, जॉर्जिना को उस बात की सजा नहीं दी जानी चाहिए जो गलती उनके पूर्व पति ने की है । उनका अपने ब्राइडल शॉवर के लिए ड्रेस पहनने का फैसला ‘एक महिला को दूसरी महिला का समर्थन’ देने की भावना के तहत था । प्रियंका ने कहा कि जॉर्जिना उनकी दोस्त हैं और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है । किसी और ने जो कुछ किया है वो उसके जीवन से हट जाने के बाद उसे दोषी के रूप में क्यों पेश किया जाना चाहिए। यह एक गलत बर्ताव है। मैं उन्हें बहुत वर्षों से जानती हूं। उनका डिजाइन किया गाउन बेहद ख़ूबसूरत है और होने वाली दुल्हन को उसे पहनने का हक़ है ।
गौरतलब है कि, प्रियंका ने हाल ही में अपने ब्राइडल शॉवर प्रोग्राम को लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें कई तस्वीरें भी शामिल हैं । प्रियंका ने इन तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा, 'प्यार, हंसी और अमेजिंग लेडीज से भरा एक रूम और कुछ स्पेशल जेंटलमेन (क्या सरप्राइज है)। थैंक्यू यू इस ब्राइडल शॉवर के लिए जिसमें नियमों को तोड़ा गया । मेरे अमेजिंग फ्रेंड्स और फेमिली जिसने मुझे इतना स्पेशल फील करवाया और प्यार दिया ।'