अपनी नई हॉलीवुड फ़िल्म इजंट इट रोमांटिक में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका संभवतः एक संक्षिप्त भूमिका प्रतीत हो रही है । इजंट इट रोमांटिक के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा 5 सेकंड से अधिक समय तक स्क्रीन पर नहीं दिखाई देती है, जबकि फ़िल्म के अन्य किरदार जैसे हास्य अभिनेत्री, रेबल विल्सन, जिसका एक्स एल साइज फ़िल्म में जबरदस्त हास्य लेकर आता है, की उपस्थिती कहीं ज्यादा नजर आती है ।

हॉलीवुड में छोटी-मोटी भूमिका निभाकर प्रियंका चोपड़ा अपने टेलेंट को बर्बाद कर रही हैं, इसका लेटेस्ट उदाहरण है हॉलीवुड फ़िल्म इजंट इट रोमांटिक

 

प्रियंका चोपड़ा इजंट इट रोमांटिक में कुछ सेकेंड के लिए नजर आईं

लेकिन ये क्या, हमारी प्रियंका एक ऐसी फिल्म में क्या कर रही है जो आधुनिक दुनिया की रोमांटिक रूढ़िवादों में फिट होने के लिए एक अधिक वजन वाले नायिका के प्रयासों पर केंद्रित है ? इस सवाल का जवाब सिर्फ़ प्रियंका दे सकती है । अपनी पिछली हॉलीवुड फ़िल्म ए किड लाइक जेक में, जो कि एक बच्चे और मां बाप के रिश्ते से जुड़ी एक बेहद इमोशनल कहानी थी, में प्रियंका ने काफ़ी संजीदा किरदार निभाया था । इस फ़िल्म में प्रियंका के साथ जिम पार्सन्स, ओक्टाविया स्पेंसर और क्लेयर डेनस ने अहम भूमिका निभाई थी ।

हॉलीवुड में छोटी-मोटी भूमिका निभाकर प्रियंका चोपड़ा अपने टेलेंट को बर्बाद कर रही हैं, इसका लेटेस्ट उदाहरण है हॉलीवुड फ़िल्म इजंट इट रोमांटिक

हॉलीवुड में छोटी-मोटी भूमिका निभाकर प्रियंका चोपड़ा अपने टेलेंट को बर्बाद कर रही हैं, इसका लेटेस्ट उदाहरण है हॉलीवुड फ़िल्म इजंट इट रोमांटिक

यह भी पढ़ें : ब्राइडल शावर में पहनी ड्रेस को लेकर प्रियंका चोपड़ा लोगों के निशाने पर आई, लेकिन प्रियंका ने अपनी पसंद को बताया 'right choice'

लेकिन गैर-अनुरूपवादी कल्पनाओं के बारे में इस मूर्ख दिखने वाले रोम-कॉम में प्रियंका की मौजूदगी का क्या उद्देश्य है ? एक खीझे हुए बॉलीवुड निर्देशक, जिसने प्रियंका को उनके अनुसार ऑथर-बेक्ड फ़िल्म ऑफ़र की लेकिन प्रियंका ने इसे ठुकरा दिया, को लगता है कि प्रियंका अमेरिका में अपने टेलेंट को बर्बाद कर रही है । लेखक का कहना है कि, ''क्वांटिको के बाद, वे नहीं जानते कि उसे कैसे फिट किया जाए । वह कमजोर भूमिकाओं में संघर्ष कर रही है । उसे घर वापस आ जाना चाहिए । सोनाली बोस की आगामी फ़िल्म द स्काई इज पिंक में वह अहम भूमिका में है । तो फ़िर वह हॉलीवुड में अपूर्ण भूमिका निभाने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रही है ?"