साउथ फ़िल्ममेकर एटली कुमार, जो हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं, जल्द ही शाहरुख खान स्टारर फ़िल्म जवान के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं । एटली फ़िलहाल शाहरुख़ की फ़िल्म जवान में बिजी हैं । शाहरुख़ के साथ इस फ़िल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, विज़य सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । हालांकि जवान की रिलीज़ में अभी समय है इसी बीच बॉलीवुड हंगामा ने सुना है की एटली ने अपनी एक और बॉलीवुड फ़िल्म की तैयारी कर ली है । हमने सुना है की एटली एक और बॉलीवुड फ़िल्म डायरेक्ट करने वाले हैं जिसमें वरुण धवन लीड रोल में नज़र आएंगे ।
वरुण धवन को डायरेक्ट करेंगे एटली
इंडस्ट्री से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “एटली और वरुण काफ़ी समय से एक फ़िल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे । और अब फ़ाइनली दोनों एक फ़िल्म करने की प्लानिंग कर चुके हैं । हालांकि अभी वरुण ने मौखिक तौर पर एटली की फ़िल्म के लिए हामी भारी है पेपरवर्क होना अभी बाक़ी है ।”
सूत्र ने आगे बताया, “वरुण के साथ एटली की यह फ़िल्म थलापति विजय स्टारर थेरी का रीमेक होगी । इस फ़िल्म को मुराद खेतानी और एटली मिलकर प्रोड्यूस करेंगे । इस साल जून या सितंबर में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है ।”
साउथ फ़िल्म Theri की बात करें तो, इस फ़िल्म में थलापति विजय के साथ सामंथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन नज़र आई थी ।