आपको बता दें कि हमने आपको जानकारी दी थी कि 90 के दशक की सबसे हॉट अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी को 2000 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट केस में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था । अब इस केस में लेटेस्ट अपडेट ये है कि ठाणे की एक विशेष अदालत एनडीपीएस (नार्को ड्रग एवं मादक पदार्थ ) अदालत ने ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी को कई करोड़ रूपये के इफेड्रिन मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है । और अब अदालत ने उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए हैं ।

आसान शब्दों में, दोनों को एक महीने के भीतर भारत में कहीं से भी गिरफ्तार किया जा सकता है और वह भी किसी भी एजेंसी द्वारा । साथ ही, उनके पासपोर्ट भी जब्त किए जा सकते हैं । शिशिर हायर (विशेष सरकारी अभियोजक) ने कहा कि,

शिशिर हीरे (विशेष सरकारी अभियोजक) ने कहा, 'अब कानून लागू करने वाली एजेंसियों को काम करना है और पुलिस को आदेश की अनुपालन रिपोर्ट 30 दिनों में दायर करनी होगी । इसमें पुलिस को आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार है । आदेश के मुताबिक पुलिस आरोपियों के अंतिम ज्ञात पते पर वारंट भी जारी कर सकती है ।'

आपको बता दें कि,13 अप्रैल, 2016 को पुलिस ने दो लोगों को 12 लाख की कीमत की एफेड्रीन के साथ गिरफ्तार किया था । उनकी गिरफ्तारी के बाद 2000 करोड़ रुपये के नशीले कारोबार का भंड़ाफोड़ करते हुए पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था । इसके बाद मार्च में ठाणे की एक अदालत ने ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे ।