रजनीकांत ने अब ये ऐलान कर दिया है वह राजनीति में कदम नहीं रखेंगे । तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रजनीकांत ने कहा कि वह कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं लेकिन लोगों के लिए काम करते रहेंगे । रजनीकांत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीति में न आने का फैसला लिया है ।
रजनीकांत नहीं बनाएंगे अपना राजनीतिक दल
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे रजनीकांत ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब अपनी पार्टी लॉन्च करने का फैसला वापस लेते हैं । रजनीकांत ने अपने बयान में कहा कि बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान की चेतावनी मानते हैं और राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला करते हैं । रजनीकांत ने कहा कि बीमारी ने बहुत कुछ सिखा दिया लेकिन वह जनता के लिए काम करते रहेंगे ।
दरअसल, कुछ दिन पहले रजनीकांत की ओर से ऐलान किया गया था कि वो 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे । जिसके बाद तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लड़ना तय होगा और रजनीकांत मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं । लेकिन फ़िर फ़िल्म की शूटिंग के दौरान पिछले हफ्ते ही ब्लड प्रेशर में हाई होने के चलते रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अस्पताल से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। उन्हें किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं है । हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें अभी बेड रेस्ट की सलाह दी है। साथ ही तनाव से दूर रहने को कहा है ।
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 29, 2020